Rajnath Singh On Rahul Gandhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (22 जनवरी) को मध्य प्रदेश का दौरा किया. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर सत्ता हासिल करने के लिए लोगों में नफरत पैदा करने का आरोप लगाया. रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब कर रहे हैं.


मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सिंगरौली में भूखण्ड आवंटन योजना के तहत 25 हजार से अधिक परिवारों को भूमि आवंटित की. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से भारत की प्रतिष्ठा और उसके गौरव के साथ खिलवाड़ नहीं करने को कहा.


रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत बढ़ी


सेना पर सवाल उठाने को लेकर रक्षामंत्री ने कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा, "चीनी सैनिकों के साथ हालिया संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने करिश्माई काम किया और बहादुरी का प्रदर्शन किया. अपनी सरकार की तारीफ करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, "मोदी सरकार ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है. पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य चीजों को दूसरे देशों से आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने का काम किया है" उन्होंने कहा, "यहां तक कि हम अब रक्षा सामग्री को निर्यात कर रहे हैं."


भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "क्या भारत टूट रहा है? 1947 में देश का बंटवारा हो चुका था. पाकिस्तान बना था, हालांकि उस समय के नेता इसके पक्ष में नहीं थे." रक्षामंत्री ने कहा, "इन दिनों राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में कह रहे हैं कि भारत में हर जगह नफरत है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि भारत में नफरत कौन पैदा कर रहा है? क्या मोदीजी पूरे देश में नफरत पैदा कर रहे हैं? क्या मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं? क्या ये नेता लोगों में नफरत पैदा कर रहे हैं? राहुल गांधी ने आखिर इसे कहां देखा?"


'भारत को बदनाम कर रही कांग्रेस'


राजनाथ ने कहा, "राहुल जी, आपको क्या हो गया है? नफरत पैदा कर आप दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं. नफरत पैदा करके सत्ता हासिल नहीं की जा सकती, जनता का विश्वास और प्यार कमाकर ही हासिल की जा सकती है.''


राजनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और यह कहकर उसकी छवि खराब कर रही है कि भारत में केवल नफरत का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि देश ने अब दुनिया में बहुत सम्मान कमाया है.


शिवराज सिंह की तारीफ की


सिंगरौली में राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "भूखण्ड आवंटन योजना के तहत आज 25,000 से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री ने भूमि आवंटित की है. अगर सीएम गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध नहीं होते तो ये काम नहीं होता." राजनाथ ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "नेताओं ने प्रलोभन देकर जनता का समर्थन हासिल किया है. मगर बीजेपी जो कहती है, वो करती है."


ये भी पढ़ें-'कोई चेकलिस्ट नहीं', शादी के प्लान पर बात करते हुए राहुल गांधी बोले- बस ऐसी लाइफ पार्टनर चाहिए...