तिरुवनंतपुरम: केरल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी कोल्लम में हमारे मछुआरे भाइयों के साथ छलांग लगा रहे थे. सावधान रहिए उनका ट्रैक रिकॉर्ड सही नहीं है, जहां जाते हैं खुद भी डूबते हैं और दूसरों को भी डुबा देते हैं.


राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं अपने भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि सावधान रहिए उनका (राहुल गांधी) ट्रैक रिकॉर्ड सही नहीं है, जहां जाते हैं खुद भी डूबते हैं और दूसरों को भी डुबो देते हैं. उत्तर प्रदेश में अमेठी वालों से पूछ लीजिए, आज भी अमेठी पिछड़ा हुआ है...उसे डुबोकर अब वायनाड को डुबाने के लिए आ गए."


इसके साथ ही उन्होंने सीपीएम नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केरल में ‘मैत्री मैच’ खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट पश्चिम बंगाल से 2000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि यूडीएफ या एलडीएफ की जीत अंत में केरल के लोगों की हार ही होती है.


राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘एलडीएफ-यूडीएफ का वक्त खत्म हो चुका है. दोनों राजनीतिक गठबंधन केरल के लोगों की नई आकांक्षाओं को नहीं समझते. लोग बदलाव चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि ये दोनों मोर्चे लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एलडीएफ को लोगों को झूठी उम्मीद देने की बजाय अपने वादे पूरे करने के लिए किए काम पर रिपोर्ट देनी चाहिए.’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों मोर्चों की तुष्टीकरण की नीतियां केरल को विकास के रास्ते से दूर ले गईं.


बता दें कि केरल की कुल 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.


तमिलनाडु: राहुल गांधी बोले- AIADMK के ऊपर मास्क है, उसे हटाएंगे तो आपको संघ और BJP नजर आएगी