गंगटोक: गृह मंत्री राजनाथ सिंह के तीन दिवसीय सिक्किम दौरे का आज दूसरा दिन है. राजनाथ सिंह आज सुबह 10.30 बजे गंगटोक में चीन की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विशेष बैठक करेंगे. राजनाथ सिंह पांच राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की तैयारियों के साथ-साथ विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी. बैठक के बाद राजनाथ सिंह चीनी सीमा पर अग्रिम चौकी नाथुला पास भी जाएंगे और वहां तैनात आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे.
एनएसजी की सदस्यता, मसूद अजहर और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) जैसे कई मुद्दों को लेकर भारत और चीन के बीच संबंधों की तल्खी बढ़ गई है. यहां तक कि पिछले हफ्ते भारत में चीन के 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना के लिए बुलाई बैठक का बहिष्कार कर दिया था.
अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना से भारत के किनारा करने को लेकर चीन सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है. ऐसे में विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के बीच चल रहे कूटनीतिक लड़ाई के बीच चीन से सटी सीमाओं के मुख्यमंत्रियों की बैठक को अहम माना जा रहा है.