सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाने औली पहुंचे रक्षामंत्री, शस्त्र पूजन के बाद कहा- अगर कोई हमें छेड़ेगा तो...
Rajnath Singh In Auli: दशहरा के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औली पहुंचे जहां उन्होंने सेना के बस कैंप में शस्त्र पूजन किया.
Rajnath Singh In Auli: देशभर में आज दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. विजयदशमी (Vijaydashmi) के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnah Singh) औली (Auli) पहुंचे जहां उन्होंने सेना के बस कैंप में शस्त्र पूजन किया. राजनाथ आज चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबी के जवानों के साथ दशहरा का त्योहार मनाया.
राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के मौके पर उत्तराखंड के चमोली में औली सैन्य स्टेशन में 'शास्त्र पूजा' की जहां भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद रहें. पूजन कार्यक्रम के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, "हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है. हमारे सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश का गौरव हैं." उन्होंने गर्व की भावना जाहिर करते हुए कहा, "भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां हथियारों की पूजा की जाती है."
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh performs 'Shastra Pooja' at Auli Military Station in Chamoli, Uttarakhand on the occasion of #Vijayadashami2022
— ANI (@ANI) October 5, 2022
Indian Army chief General Manoj Pande is also present. pic.twitter.com/Vnw3H0ihxb
अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो... - राजनाथ सिंह
राजनाथ ने आगे कहा, "मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं. इस देश में जो सर्वोच्च निधियां है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निधी भारत की सेना है." राजनाथ बोले, "गलवान में जो हुआ उसमें सेना ने करिश्मा दिखाया. जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है तो.. भारत ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कब्जा किया है लेकिन अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे माफ नहीं करेगा."
बता दें, उत्तराखंड में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाते हुए औली मिलिट्री स्टेशन देशभक्ति गीत 'ऐ वतन तेरे लिए' की आवाज से गूंज उठा.
यह भी पढ़ें.