लखनऊ: संसद का मानसून सत्र छोड़ कर राजनाथ सिंह यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मिलने 21 जुलाई को लखनऊ जा रहे हैं. कल्याण सिंह का बीते महीने भर से एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है. बीते शनिवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ़ और पेट फूलने की दिक़्क़त होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. नए संक्रमण और सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबॉयोटिक्स और एंटी फंगल का इलाज शुरू कर दिया गया है.


कल्याण सिंह के ख़राब स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को उनसे मिलने पहुंचे थे. विशेष विमान से लखनऊ पहुंच कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कल्याण सिंह का हाल चाल लिया था. तब उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी का मैसेज भी उन्हें दिया था. इस मुलाक़ात के दौरान पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष और यूपी के प्रभारी राधामोहन सिंह भी उनके साथ थे.


एक जमाने में कल्याण सिंह की गिनती देश में बीजेपी के टॉप तीन नेताओं में होती थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी के बाद वे सबसे ताकतवर नेता माने जाते थे. वे हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के राज्यपाल भी रहे. बीजेपी में वे पिछड़ों के सबसे बड़े नेता रहे. वाजपेयी से रिश्ते ख़राब होने पर उन्होंने अपनी अलगा पार्टी बना ली थी. नाम रखा जन क्रांति पार्टी. 2009 के लोकसभा चुनाव में वे मुलायम सिंह यादव के साथ हो गए थे. लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए कल्याण सिंह का साथ घाटे का सौदा रहा. मुलायम और कल्याण की दोस्ती से नाराज़ होकर आज़म खान समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे.


कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था. इसके बाद उन्हें सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. सीबीआई ने इस मामले में उन्हें आरोपी भी बनाया. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं जबकि पोते संदीप सिंह योगी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री हैं.


देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा के सांसद हैं. अपने एक दिन के दौरे में ले कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. साथ ही यूपी सरकार में मंत्री, बीजेपी के सांसद और गवर्नर रहे लालूजी टंडन का प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे.


जासूसी कांड को गृह मंत्री अमित शाह ने बताया साजिश, पूछा- किसके इशारे पर भारत को बदनाम करने का किया जा रहा काम?