नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. आज सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है और इसमें दो पाकिस्तान घुसपैठिए मारे गये हैं. मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं और एक सुरक्षा बल का जवान घायल है. इसके अलावा इस अभियान में 2 एके-47 राइफलें भी जब्त की गई हैं.
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल करते हुए रविवार को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया जबकि मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गये. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
एक सैन्य अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मारे गये घुसपैठिये को बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) का सदस्य माना जा रहा है जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी शामिल होते हैं.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘नियंत्रण रेखा के करीब सुंदरबनी सेक्टर में सशस्त्र हथियारों से लैस दो घुसपैठियों और सेना के बीच करीब दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर भयंकर मुठभेड़ हुई. गश्ती दल ने दो घुसपैठियों को मार गिराया और दो एके 47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया.’’
उन्होंने बताया कि घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गये और एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हेलीकाप्टर के जरिये ऊधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल लाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि घायल सैनिक की हालत स्थिर बतायी गयी है.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के आसपास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले आज कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए जिनमें एक पाकिस्तानी था. वहीं कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 7 नागरिकों की मौत हो गई है.