जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
नई दिल्ली: बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर नियंत्रण सीमा रेखा पर सीजफायर की उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया है. देर रात 12: 30 बजे पाकिस्तान ने भारतीय सीमा की तरफ भारी मात्रा गोलीबारी की और मोर्टार दागे.
पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फिलहाल इस सीजफायर में किसी भी तरह का कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Rajouri: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Nowshera Sector around 12:30 am today. Indian Army retaliating effectively. (#Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/HaLhjLOFO0
— ANI (@ANI) July 31, 2019
बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. ससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था. इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. गोलीबारी में एक भारतीय जवान, जबकि पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए. पाकिस्तान की ओर से जुलाई महीने के दौरान ही कुल 272 संघर्षविराम उल्लंघन हो चुके हैं.
यह भी देखें