Rajouri Terror Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (13 जनवरी) को जम्मू दौरे के दौरान बैठक की और राजौरी आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवार से फोन पर बात की. इसी बीच उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ( General Upendra Dwivedi) ने बिना नाम लिए कहा कि पड़ोसी देश कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे.  


उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार (14 जनवरी) को कहा, ''राजौरी हीरो की जमीन है. यहां के लोग काफी हिम्मती हैं. ऐसे में कोई भी पड़ोसी देश साजिश में सफल नहीं हो पाएगा.'' उन्होंने राजौरी में वेटरन्स डे कार्यक्रम के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही है. 


जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने क्या कहा? 


उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना पूरी तरह से तैयार है. हम प्रॉक्सी वॉर करने वालों को जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि विलेज डिफेंस कमेटी को ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए पूर्व सैनिक ट्रेनिंग देंगे. इसका मकसद जो पूर्व सैनिक जम्मू-कश्मीर में रहे हैं, उनकी परेशानी खत्म करना है. 


मामला क्या है? 


राजौरी के धंगरी गांव में एक जनवरी को हुई आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अगले दिन एक आईईडी विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई थी. हमले में 14 लोग घायल हो गए थे.


दो बेटों को खोने वाली सरोज बाला ने शुक्रवार (13 जनवरी) को बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की. मैंने उनसे अनुरोध किया कि मेरे बेटों के हत्यारों को पकड़ें और सुनिश्चित करें कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


'देश के लिए उदाहरण'


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो जम्मू राजौरी में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने और उनका दुख साझा करने थे. खराब मौसम के कारण यात्रा नहीं हो सकती, लेकिन मैंने सभी सात पीड़ित परिवारों के सदस्यों से फोन पर बात की है. उन्होंने कहा कि उनका साहस देश के लिए एक उदाहरण है और उन सभी का मानना है कि यह हमारा क्षेत्र है और हम आतंकी खतरे के चलते इसे नहीं छोड़ेंगे, 


यह भी पढ़ें- Amit Shah Jammu-Kashmir: राजौरी के दोषियों को जल्द मिलेगी सजा, तीन महीने में तैयार होगा 360 डिग्री एक्शन प्लान- जम्मू में बोले अमित शाह