Terrorist Killed In Balakot: जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में बीते दिनों आतंकवादियों ने फायरिंग और बम धमाके की घटना को अंजाम दिया था. आतंकी हमले में बच्चों समेत कई नागरिकों की मौत हुई थी. हमले के बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और डांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है.
भारतीय सेना की यूनिट व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्विटर पर बताया, "ढांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. बालाकोट में सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अब तक 2 आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें मार गिराया है. इसी के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और ऑपरेशन अब भी जारी है. "
18 संदिग्धों को पकड़ा गया
इससे पहले, आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कम से कम 18 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार (7 जनवरी) को बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी.
हमले में अब तक 7 की मौत
राजौरी (डांगरी गांव) आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. रविवार (7 जनवरी) को एक और व्यक्ति प्रिंस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जम्मू में दम तोड़ दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
डांगरी में आतंकी हमला
बता दें कि एक जनवरी को डांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में छह लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने एक विशेष समुदाय के सदस्यों के घरों पर गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे. अगले दिन एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरी बहनों की जान चली गई थी. मृतकों में से एक के घर पर आतंकवादियों ने IED लगाया था.
'सही दिशा में चल रही है जांच'
एक अधिकारी ने बताया, ''आतंकवादी हमले की जांच सही दिशा में चल रही है. अब तक डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.'' राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने कम से कम 18 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की.