TMC पर बीजेपी का आक्रामक रुख, कहा- पुलिस मददगार नहीं, क्या बंगाल में गुंडाराज चलेगा?
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने ममता सरकार पर दुर्गापुर में हमला बोला है.
दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. अब बीजेपी नेता ने कहा है कि राज्य में पुलिस मदद नहीं कर रही है. क्या राज्य में गुंडाराज चलेगा?
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने ममता सरकार पर दुर्गापुर में हमला बोलते हुए कहा, 'देखें कि आजकल पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है, क्या राज्य में गुंडाराज चलेगा? पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों के साथ क्या किया जाना चाहिए? हम उनसे जूते चटवाएंगे.'
See what is happening in West Bengal nowadays, will 'Gunda raj' prevail in the state? Police are not extending any help. What should be done with such police personnel? We will make them lick boots: #WestBengal BJP vice-president Raju Banerjee in Durgapur yesterday pic.twitter.com/iwPoWAsL2p
— ANI (@ANI) November 25, 2020
बीजेपी का आक्रामक रुख
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर लगातार अराजकता फैलान का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक है. हाल ही में पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी पश्चिम बंगाल सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि टीएमसी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं की शूटर से हत्या करवा रही है. अभी तक बम फेंक देते थे, फांसी पर लटकाकर आत्महत्या करार दिया जाता था. अब बांग्लादेश से शूटर को बुलाकर हत्या करवाई जा रही है. आप समझ सकते है कि बीजेपी के कार्यकर्ता कितनी विपरीत स्थिति में वहां काम कर रहे हैं.यह भी पढ़ें:
ममता बनर्जी ने PM मोदी को बताया- पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया