Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत अब कैसी है? एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
Raju Srivastava Health Update: फिलहाल डॉक्टर लगातार उनकी स्तिथि पर नजर रखे हुए हैं. उनका परिवार जो मुंबई में था अब दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौजूद है.
![Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत अब कैसी है? एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन Raju Srivastava condition still stable AIIMS issued health bulletin ANN Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत अब कैसी है? एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/15925451d7a5bc3db9cf9acdfbca7cca1660220585711117_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastava Health Update: जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर मगर स्थिर बताई जा रही है. बुधवार को राजू श्रीवास्तव साउथ दिल्ली में जिम करते वक्त ट्रेड मिल से बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें कार्डियो डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है और कार्डियोकैथ के लिए रेफर किया गया था. फिलहाल राजू श्रीवास्तव को न्यूरो और हार्ट दोनो डॉक्टर्स की टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
राजू गिरने के बाद बेहोश हो गए
जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली में पिछले 4 से 5 दिनों से हैं. बुधवार सुबह वर्कआउट करने दक्षिणी दिल्ली के एक जिम में गए थे. राजू जब 12 बजे वर्कआउट कर रहे थे तो अचानक सीने में दर्द हुआ और वो गिरने के बाद बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें तुरन्त दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया. राजू श्रीवास्तव को इमरजेंसी में ले जाया गया और वहां से उन्हें दिल की तकलीफ थी इसलिए उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था.
एम्स के सूत्रों के मुताबिक
- राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है और उनकी पल्स और हार्ट की स्थिति अभी स्टेबल है.
- एम्स के सीनियर डॉक्टरों की टीम में उन्हें देख रही है और राजू को लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
- राजू को क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है, अभी वो वेंटीलेटर पर हैं.
- कल कार्डियोकैथ में उनके दो स्टेन बदले गए और एक डाला गया है.
- राजू श्रीवास्तव बुधवार से बेहोश हैं इसलिए न्यूरो के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बेहोश होने के बाद उनके दिमाग में ऑक्सीजन कुछ देर नहीं पहुंची थी.
वो अब तक होश में नहीं आए हैं. हालांकि शरीर और चेहरे में कुछ हरकत आज हुई थी. - एम्स में लाए जाने के बाद उन्हें कार्डियोकैथ डिपार्टमेंट में रेफर किया गया था.
- डॉक्टरों के मुताबिक राजू का पहले भी दिल का इलाज हुआ है. ऐसे में ज्यादा एक्सरसाइज से दिल पर असर पड़ा होगा.
- फिलहाल डॉक्टर लगातार उनकी स्तिथि पर नजर रखे हुए हैं. उनका परिवार जो मुंबई में था अब दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौजूद है.
Nari Shakti: कॉलेज से ही चुन ली थी राजनीति की राह, सादी सी साड़ी में फायर ब्रांड तेवर यानी ममता दीदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)