Raju Srivastava Funeral: आज सुबह 10 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, दशरथपुरी से 8 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
Raju Srivastava: सुबह 8 बजे दिल्ली के दशरथपुरी एरिया से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि दाह संस्कार निगमबोध घाट पर सुबह 10 बजे होगा. वह करीब 40 दिन से अस्पताल में थे.
Raju Srivastava Last Rites: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार आज सुबह सुबह 10 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. सुबह 8 बजे दिल्ली के दशरथपुरी एरिया से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. मुंबई में उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया, ‘ मुझे सुबह फोन पर उनके निधन की सूचना मिली. यह काफी दुखद खबर है. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे. हमें उम्मीद थी कि वह ठीक होकर घर आएंगे.
राष्ट्रपति ने भी व्यक्त किया शोक
राजू श्रीवास्तव की मौत से हर कोई सदमे में है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीवास्तव के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है. अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी. उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली थी. उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं.’
पीएम बोले- अपने काम से अनगिनत दिलों में बसे रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए लेकिन अपने समृद्ध काम के जरिए वह अनगिनत लोगों के दिलों में बसे रहेंगे.’
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (58 वर्ष) का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे थे. उसके बाद 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी. दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए थे. अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह करीब 10:20 बजे मृत घोषित किया गया. राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें
YSR कांग्रेस का 'आजीवन अध्यक्ष' बनने पर चुनाव आयोग सख्त, मांगी सफाई