Raju Srivastava Health Update: दिल्ली के एम्स (AIIMS) में एडमिट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन स्थिर है. 58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राजू को कल जब से उनके बड़े भाई को हार्ट अटैक आने के बाद से अस्पताल में भर्ती किया गया है, तब से उन्हें होश नहीं आया है. दीपू श्रीवास्तव ने डॉक्टरों के हवाले से एबीपी न्यूज़ से कहा कि राजू श्रीवास्तव की हालत चिंताजनक है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.


दीपू ने बताया कि एम्स के डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की भरकस कोशिश कर रहे हैं, मगर अब तक उन्हें होश नहीं आया है और उनके शरीर में अब तक किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी गयी है, जो डॉक्टर्स और उनके करीबियों की चिंता को और बढ़ा रहा है. दीपू ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर पर रखने पर विचार कर रहे हैं.


कॉमेडियन की दो बार हो चुकी एंजिओप्लास्टी 


उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव की इससे पहले दो बार एंजिओप्लास्टी हो चुकी है. पहली बार 10 साल पहले मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी  अस्पताल में और 7 साल पहले मुम्बई के लीलावती अस्पताल में. दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि बड़े भाई राजू श्रीवास्तव की नाजुक हालत को देखते हुए परिवार के तमाम लोग काफी चिंतित हैं और इस वक्त एम्स में उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा भी इस वक्त दिल्ली में एम्स में मौजूद हैं.


10 अगस्त को तकरीबन 11.00 बजे दक्षिण मुंबई के एक जिम में ट्रेड मिल पर वॉक करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े थे और फिर फौरन उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


टीवी के जाने-माने चेहरे हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव


राजू श्रीवास्तव टीवी के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. वह टीवी के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. राजू श्रीवास्तव की गिनती देश के जाने-माने कॉमेडियन्स में की जाती है.  इसके अलावा राजू श्रीवास्तव 'बिग बॉस', 'शक्तिमान', 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', 'कॉमेडी सर्कस' और 'कपिल शर्मा शो' में भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. इनके अलावा राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


Bihar Politics: सीएम KCR की बेटी ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- पिछले दरवाजे से राजनीति के दौर का जवाब


Bihar Politics: नीतीश कुमार के पाला बदलने से बिहार में ‘मंडल बनाम कमंडल’ राजनीति होगी तेज! लेकिन राह नहीं आसान