Raju Srivastava Health: दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 15 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. उनके परिजन और फैंस उनकी सलामती की दुआ करते नहीं थक रहे हैं वहीं राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर आज बड़ा अपडेट आया है. उनकी हालत में पहले से सुधार है. वह इस वक्त वेंटिलेटर पर ही हैं.
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ में हो रहा सुधार
राजू को अभी होश नहीं आया है. हालांकि डाक्टरों के मुताबिक़ उनकी स्थिति पहले से कुछ बेहतर है. कल डाक्टरों ने कुछ मिनट के लिए वेंटिलेटर हटा कर राजू के शरीर की रीडिंग ली थी जिससे ये पता चला कि राजू का शरीर पहले से अधिक रेस्पांड कर रहा है. इस वक़्त राजू वेंटिलेटर पर हैं और स्टेबल हैं.
राजू श्रीवास्तव को अब दी जा रही है न्यूरोलॉजी थैरेपी
बीते दिन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर जारी किए गए अपडेट में कहा गया था कि उनके ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी काम कर रही है. ब्रेन का इंफेक्शन भी खत्म किया जा चुका है. राजू श्रीवास्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी भी दी जा रही है. उनका इलाज फिलहाल एम्स के न्यूरोलॉजी की देखरेख में किया जा रहा है.
राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद पॉपुलर हुए थे.. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वो ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे थे. साथ ही श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
ये भी पढ़ें
Rakesh Jhunjhunwala ने छोड़ी थी वसीयत, जानें किसे मिलेगी 30,000 करोड़ रुपये की अपार संपत्ति