वो बताएंगे कि यमराज से मिले... कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक, बोले- यकीन था स्टेज पर लौटेंगे
Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कवि और लेखक कुमार विश्वास ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.'
Raju Srivastava Death: कॉमेडी जगत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया है. राजू पिछले 42 दिनों से एम्स अस्पताल में जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. 10 अगस्त के दिन उन्हें जिम में एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद आज उनका निधन हो गया. कवि और लेखक कुमार विश्वास ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, मुझे उम्मीद थी कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.'
कुमार विश्वास बोले, मुझे पूरा विश्वास था कि वो जल्द स्टेज पर वापस लौटेंगे. मुझे ये भी उम्मीद थी कि राजू अपने इस दौर का जिक्र मजाकिय अंदाज में स्टेज से करते हुए दिखेंगे. वो बताएंगे कि वो यमराज से मिले और उन्होंने वापस भेज दिया. पर ऐसा हो नहीं सका जिसका मुझे बहुत दुख है. उन्होंने कहा, मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा कराई थी और उनके लिए दुआ की.
मेरे घर में भी उदासी दिखेगी- कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने बताया कि, 'मेरे घर पर जब लोग इकठ्ठा होते थे तो राजू श्रीवास्तव भी शामिल होते थे. उनके जाने से मेरे घर में भी उदासी देखने को मिलेगी. वो मेरे बेहद अच्छे मित्र थे और हमेशा यादों में रहेंगे.'
सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई- कुमार विश्वास
बता दें, इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया. उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई'
यह भी पढ़ें.