नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज शुरू हो चुका है और विपक्षी पार्टियों ने सदन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ती महंगाई पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में बड़ा हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव भी दिया है और ईंधन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग की.
पेट्रोल और डीजल के दामो के विरोध मे विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा एक बजे तक के लिए स्थगित
11 बजे सदन काी कार्यवाही शुरूहोने के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों का मुद्दा उठाया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम चर्चा के लिए कुछ और दिन रुक जाएंगे तो जनता की हालत क्या होगी. इस मुद्दे पर आज ही चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष इस मुद्दे पर एक बार फिर से हंगामा करने लगा जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया.
कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित
अब राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है और 1 बजे के बाद फिर से चर्चा होगी.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हंगामा
आज राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दामों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा देखा गया और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव दे दिया. आज संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ महिला सांसदों ने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की और कई महिला सांसदों ने इसका समर्थन किया.
महिला सांसदों के हक के लिए उठई फिर आवाज
आज संसद में भी महिला सांसदों ने महिलाओं के हक में आवाज उठाई. महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की गई. सदन की कार्यवाही में सबसे पहले महिलाओं को बोलने का मौका दिया गया. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाएं सशक्त हुई हैं. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं के लिए पचास फीसद आरक्षण की मांग की. कांग्रेस सांसद छाय वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजीव गांधी ने महिलाओं के लिए काफी काम किया.
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, बोलीं- 100 दिन हों या साल, किसानों के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगी