Parliament Session: विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर संसद में आज फिर हंगामा हुआ. बढ़ते हुए हंगामे की वजह से सभापति जगदीप धनखड़ को भी अपनी चेयर से उठाना पड़ गया. इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर निशाना साधा. 


सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन के नियम के अनुसार आचरण करने को कहा. इस दौरान उन्होंने गुस्से में कहा, 'आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं. मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं. क्या कोई ऐसे आचरण को बर्दाश्त कर सकता है?'


'आप को मनाने होंगे नियम


राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों में विनेश फोगाट के मसले पर जमकर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी बात रखने को कहा. जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'सर मैं बस यह कहना चाहता हूं कि कल भी हमने इस मुद्दे को उठाया था. यह काफी अहम मुद्दा है.' इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोक दिया और कहा, 'क्या आप इस पर चर्चा चाहते हैं. जिस पर खरगे ने कहा, 'हां हम चर्चा करना चाहते हैं. इसके पीछे कौन हैं. यह कैसे हो गया.' जिस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. हम सदन को इस तरह का प्लेटफार्म नहीं बनने देंगे. आप को नियम मनानें होंगे. 


मैं दुखी मन से उठ रहा हूं 


उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह चुनौती नहीं हैं. यह यह राज्यसभा के सभापति के पद के लिए चुनौती है. उन्हें लगता है कि इस कुर्सी पर बैठा व्यक्ति इसके लायक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के नेता जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए उन्हें ना हंसने के लिए कहा. इसके बाद बाद उन्होंने कहा कि वो दुखी मन से चेयर से उठ रहे हैं.'


विपक्ष पर साधा निशाना 


सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ' विपक्ष को लगा रहा है कि सिर्फ उन्हें ही दुख हुआ है. विनेश के लिए पूरे देश को दुःख हुआ है. हर कोई अपनी बात को रख रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति करना विनेश का अपमान है. उसे अभी बहुत आगे जाना है.'