Jagdeep Dhankhar Marriage Remark over Raghav Chadha: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान सोमवार (19 दिसंबर) को बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) राज्यसभा में समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) का मुद्दा उठा रहे थे तभी सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की चुटकी ले ली. इस पर सदन में मौजूद सांसद ठहाका लगाकर हंस पड़े और कुछ पलों के लिए माहौल हल्का हो गया. सभापति ने राघव चड्ढा से कहा कि आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. 


दरअसल, बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''33 से ज्यादा देशों ने समलैंगिक विवाह यानी सेम सेक्स मैरिज को मान्यता प्रदान कर दी है. इसी सप्ताह अमेरिका के सीनेट ने सेम सेक्स मैरिज के लिए कानून बनाया है. जी-7 में जापान इकलौता ऐसा देश है जिसने समलैंगिक विवाह को लागू नहीं किया है. यहां तक कि एशिया के अंदर ताइवान अकेला देश है जिसने समलैंगिक विवाह को मान्यता प्रदान की है. भारत में भी जो लेफ्ट लिबरल लोग हैं, वो इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि सेम सेक्स मैरिज को मान्यता प्रदान की जाए. सभापति महोदय, भारत के अंदर विवाह की संस्था को पवित्र माना गया है और विवाह का मतलब होता है बायोलॉजिकल मेल और बायोलॉजिकल फीमेल, उसके बीच का संबंध, ये सदियों पुराने हमारे रीति रिवाज हैं.'' 


जब सभापति जगदीप धनखड़ ने ली राघव चड्ढा की चुटकी


इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा को टोका. सभापति धनखड़ ने चुटकी लेते हुए कहा, ''मिस्टर राघव चड्ढा दि ऑनरेबल मेंबर इज टॉकिंग अबाउट मैरिज, यू नीड टू बी मोर केयरफुल (माननीय सदस्य शादी की बात कर रहे हैं, आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है). सभापति के इतना कहने पर सभी सांसद हंस पड़े. ठहाकों के शोर में बीजेपी सांसद की कुछ बात दब गई. हालांकि, सुशील मोदी ने अपनी बात जारी रखी. बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''हिंदू धर्म में विवाह को डिवाइन ओरिजिन के रूप में माना गया है. सभापति महोदय मैं आपके माध्यम से सदन का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं कि भारत के अंदर सेम सेक्स मैरिज न तो पहचानी और न ही स्वीकार की जाती है.''


खरगे-धनखड़ की बातचीत के दौरान भी लगे ठहाके


बता दें कि सोमवार को उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति धनखड़ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बहस हुई. इस दौरान भी ठहाके लगे. दरअसल, नियम 267 को लेकर बात हो रही थी. सभापति विपक्षी नेताओं से नियमों के मुताबिक, सवालों को रखने की अपील कर रहे थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, ''मैं हाथ उठा-उठाकर थक गया हूं. मैं डिसेंसी दिखाना चाहता हूं. पांच मिनट से हाथ उठा रहा हूं. अंगुली उठाकर आपका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा हूं.''


इतने में सभापति धनखड़ बोले, ''सर आप तो मुझे अंगुली पकड़कर रास्ता दिखा सकते हैं. आपका अनुभव इतना ज्यादा है.'' खरगे ने जवाब दिया, ''साहब, वो अनुभव यहां काम नहीं आ रहा है.'' खरगे के इतना बोलने पर सदन में ठहाके लगने लगे.


यह भी पढ़ें- India-China Clash: तवांग झड़प पर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, खरगे बोले- 'चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, अगर चर्चा नहीं...'