राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने की संसदीय समिति की बैठक, मानसूत्र सत्र की योजना की समीक्षा
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर संसद के मानसून सत्र के दौरान सामाजिक दूरी के नियम की पालना सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है. इसके लिए राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सांसदों के बैठने की व्यवस्था और उनकी भागीदारी की समीक्षा की है.
नई दिल्लीः राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसदों के बैठने की व्यवस्था और उनकी भागीदारी की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के महासचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक घंटे चली बैठक में नायडू ने बैठने के प्रबंध की योजना पर चर्चा की.
उन्होंने बताया कि जल्द ही नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच बातचीत के बाद सदस्यों की ऑनलाइन भागीदारी समेत कई बातों पर फैसला किया जाएगा. बुधवार को हुई बैठक में मीडिया गैलरी में भी सामाजिक दूरी के नियम की पालना सुनिश्चित करने का फैसला किया गया.
आगामी कुछ दिन में राज्यसभा की विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समितियों की बैठकों से पहले कोरम की अनिवार्यता संबंधी मामलों और बैठकों में भाग लेने वाले सदस्यों के लिए भत्तों पर चर्चा की गई.
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. देश में कुल 742417 संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें से 456830 संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 264944 संक्रमित व्यक्ति वर्तमान में संक्रमित है. अब तक देश में कोरोना से 20 हजार से ज्यादा मौते हुई हैं.
इसे भी देखेंः भारत ने कहा- कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर अमल से बच रहा पाकिस्तान