Bihar Liqour Death Case: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहरीली शराब पीने की वजह अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. शराब कांड की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. गुरुवार (15 दिसंबर) को शराब कांड की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी. राज्यसभा में इस पर जमकर हंगामा हुआ और कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया.


शराब कांड पर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी तो किसी ने कहा था कि उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीता है, तो वह मर जाएगा - उदाहरण हमारे सामने है. इसके लिए शोक व्यक्त किया जाना चाहिए और उन जगहों का दौरा किया जाना चाहिए और लोगों को समझाया जाना चाहिए.


'पुलिस महकमा बिकवाता है शराब'


राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हताशा है और वह घबराए आए हुए हैं और इसी वजह से इस तरह से बयान दे रहे हैं. यह जिम्मेदारी सरकार की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि शराबबंदी से उन लोगों को सजा मिल रही है जो लोग पीते हैं लेकिन जो लोग करोड़ों का व्यापार करते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा, "बिहार में पुलिस महकमा उगाही कर शराब को बिकवाता है."


'कुछ न कुछ नकली बिकेगा'


नीतीश कुमार ने अन्य राज्यों का जिक्र करते हुए कहा, "जब यहां शराबबंदी नहीं थी तब भी अन्य राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी. लोगों को सतर्क रहना चाहिए, चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा जिससे लोगों की मौत हो जाएगी. शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए."


'गरीबों को न पकड़ें'


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे गरीबों को न पकड़ें और शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए. सीएम ने कहा कि लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं, जरूरत पड़ने पर हम राशि जुटाएंगे लेकिन कोई भी इस धंधे में शामिल नहीं होना चाहिए.


'शराबबंदी से लोगों का फायदा हुआ है'


शराबबंदी का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इससे कई लोगों को फायदा हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है. उन्होंने कहा, "कई लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है लेकिन कुछ संकटमोचक हैं. मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें."


ये भी पढ़ें- 'जय सियाराम की जगह बोलते जय श्री राम' राहुल गांधी ने RSS-BJP पर लगाया महिलाओं को दबाने का आरोप