Budget 2024: '83 फीसदी युवा भारत में बेरोजगार', कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में जो आंकड़े रखे, वो हैरान करने वाले
Budget 2024-25 News: कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं निजी तौर पर मानता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था काफी संकट में है. मैं इसे कम समय में ही स्पष्ट कर दूंगा. बजट में किसे क्या अलॉट किया गया, उसे छोड़ दीजिए.
Kapil Sibbal on Budget 2024-25: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी बजट पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा के दौरान विपक्ष के सांसद इस पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार के बजट 2024-25 में मौजूद कई खामियों को उजागर किया.
कपिल सिब्बल ने कहा, “मैं निजी तौर पर मानता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था काफी संकट में है. मैं इसे कम समय में ही स्पष्ट कर दूंगा. बजट में किसे क्या अलॉट किया गया, उसे छोड़ दीजिए. सबसे अहम ये है कि इस बजट के जरिये सरकार का क्या विजन है, जो मिसिंग है. अब मैं आपको बताता हूं कि क्यों हमारी अर्थव्यवस्था संकट में है.”
'क्या इंटर्नशिप से स्किल डेवलप हो जाएगा'
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, हमारी जनसंख्या करीब 140 करोड़ है, लेकिन आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 83 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. 2000 में बेरोजगारी का यह आंकड़ा करीब 50 प्रतिशत था. बेरोजगारी ऐसी चीज नहीं है जो अचानक हो जाए, यह धीरे-धीरे होती है. बेरोजगारी का संबंध एजुकेशन से भी है. क्या इंटर्नशिप से स्किल जेनरेट हो जाएगा, क्या इंटर्नशिप से उनकी समस्या दूर हो जाएगी.
111 करोड़ लोग हैं देश में बेरोजगार
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि बेरोज़गार लोग असंगठित क्षेत्र में हैं. CMIE के आंकड़ों के अनुसार हमारी 140 करोड़ की आबादी में से 75% लोग कामकाजी आयु वर्ग के हैं, जिनमें से 111 करोड़ लोग बेरोज़गार हैं. अब आप इसी से देश की अर्थव्यवस्था के संकट की कल्पना कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वित्त मंत्री को बजट के जरिये लोगों के सामने एक रोडमैप देना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से वे हमें यह रोडमैप नहीं दे पाईं.
इस मुद्दे पर की सरकार की आलोचना
कपिल सिब्बल ने राज्यों को वादा किए गए 42% संसाधनों को आवंटित करने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसके बजाय केवल 32% प्रदान किया गया.
ये भी पढ़ें