नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी ने सात राज्यों में राज्यसभा की बची हुई 25 सीटों में से 12 सीटें जीत ली. उत्तर प्रदेश में किसी समय धुर विरोधी रहे सपा और बीएसपी की नई- नई दोस्ती भी यहां बीएसपी उम्मीदवार को जिताने के काम नहीं आई. राज्य की दस राज्यसभा सीटों में से नौ बीजेपी की झोली में चली गई. इसमें नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल की जीत राज्यसभा की 59 सीटें रिक्त हुई थी. इनके लिए 10 राज्यों के 33 उम्मीदवारों को 15 मार्च को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था.



झारखंड राज्यसभा चुनाव का नतीजा
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिये चुनाव हुआ जिसमें से एक सीट बीजेपी के समीर उरांव को और दूसरी सीट कांग्रेस के धीरज साहू को मिली. यहां बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार प्रदीप सोंथालिया को हार का सामना करना पड़ा.

पश्चिम बंगाल राज्यसभा चुनाव का नतीजा
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों ने रास चुनाव जीत लिया. राज्यसभा चुनाव जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवार नदीमुल हक, सुभाशीष चक्रवर्ती, अबीर बिश्वास और शांतनु सेन हैं.

राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन सिंघवी को था जिन्होंने पांचवें उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के पास यहां अपने उम्मीदवार को जितवाने के लिये विधानसभा में पर्याप्त संख्याबल नहीं था.

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव का नतीजा
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की जबकि विपक्षी बीजेपी के खाते में एक सीट गयी. जेडीएस ने चुनावी कदाचार का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार किया.

तेलंगाना राज्यसभा चुनाव का नतीजा
तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार बी प्रकाश, बी लिंगैया यादव और जे संतोष कुमार तेलंगाना से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. मुख्य विरोधी दल कांग्रेस के उम्मीदवार पी बलराम को यहां हार का सामना करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव का नतीजा
बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर आज हुए चुनाव में कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लेखराम साहू को हरा दिया. राज्य विधानसभा परिसर में हुए चुनाव में पांडे को 51 मत मिले जबकि साहू को 36 मत मिले. गंगराडे निर्वाचन अधिकारी भी हैं.