Anand Sharma: क्या BJP में शामिल होंगे आनंद शर्मा? खुद कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) आने वाले दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
Rajya Sabha Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैलाई जा रही है लेकिन यह गलत है और राजनीतिक शरारत है.
बीजेपी कैंप से ऐसी संभावनाओं को हवा दी गई थी कि पहले से ही पार्टी से असंतुष्ट चल रहे आनंद शर्मा राज्यसभा की होड़ में पिछड़ने के बाद पाला बदल सकते हैं. भले ही आनंद शर्मा बीजेपी में जाने से इंकार कर रहे हों लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व के फैसले से शर्मा काफी आहत हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आनंद शर्मा
सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में आनंद शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं. आनंद शर्मा कुछ महीनों बाद होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टीयरिंग कमिटी के प्रमुख हैं.
उदयपुर चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शीर्ष स्तर फैसले लेने के लिए आठ सदस्यीय राजनीतिक मामलों की कमिटी बनाई जिसमें गुलाम नबी आजाद के साथ आनंद शर्मा को भी जगह मिली. इस कमिटी में राहुल गांधी भी हैं.
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) बीते दो सालों से कांग्रेस (Congress) में असंतुष्ट नेताओं की अगुवाई करते रहे हैं. हालांकि अब उनका कुनबा बिखर चुका है. ऐसे में दिलचस्पी बनी हुई है कि राज्यसभा का टिकट कटने के बाद आजाद और आनंद शर्मा क्या कदम उठाएंगे?
Chhattisgarh: राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, CM भूपेश बघेल रहे मौजूद
Video: हाथ जोड़ते हुए प्रशांत किशोर बोले, कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि...