Rajasthan Rajya Sabha Election Result: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस (Congress) ने यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. रणदीप सुरेजवाला (Randeep Surjewala) को राज्यसभा चुनाव में 43 वोट मिले, जबकि मुकुल वासनिक को 42 वोट. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले हैं. प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले. वहीं डॉ. सुभाष चंद्रा के खाते में 30 वोट आए. चुनावों में तीन सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस कैम्प में खुशी का माहौल है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक एवं श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.


सभी 200 विधायकों ने किया मतदान


राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया कि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद विधानसभा निकलते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कटारिया ने कहा, ‘हम दो सीटों पर कैसे जीत सकते हैं, जब हमारे पास बहुमत केवल एक सीट जीतने का है? हमने खोया कुछ नहीं. बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें-Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन


पहला वोट सीएम गहलोत ने डाला


मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब दो बजे तक सभी 200 विधायक अपने वोट डाल चुके थे. मतदान का तय समय शाम चार बजे तक था. आज सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला. उनके बाद समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने वोट डाला. अनेक विधायक अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद वोट डालने पहुंचे. इनमें भंवरलाल शर्मा, सूर्यकांता व्यास, पूराराम चौधरी और बाबूलाल बैरवा ने प्रतिनिधि के साथ वोट डाला. विधायक रूपाराम मेघवाल, मुरारीलाल मीणा व बलवान पूनियां भी वोट डालने पहुंचे.


बीजेपी से घनश्याम तिवाड़ी 


राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है. हालांकि वह अपने अधिशेष वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही थी.


ये भी पढ़ें- Pervez Musharraf Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक