Rajya Sabha Elections 2022 Live: राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, चार राज्यों के राज्यसभा चुनाव में जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Rajya Sabha Elections 2022 Live: राज्यसभा की 57 में से 41 सीटों के नतीजे पहले ही आ गए. आज 16 सीटों के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 1-1 सीट पर लड़ाई कांटे की है.

ABP Live Last Updated: 10 Jun 2022 10:01 PM
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा को "चुनाव नियमों के संचालन के प्रावधानों का उल्लंघन करने" के लिए वोट रद्द करने की मांग की.

राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा (पूर्व सीएम) ने मुझे हमेशा जो आशीर्वाद दिया है, मैं उसका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं हर विधायक और उनके माध्यम से कर्नाटक के लोगों को उनकी सेवा करने का दूसरा अवसर देने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं भाजपा कर्नाटक इकाई और प्रत्येक कार्यकर्ता को धन्यवाद देती हूं. 

बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह को किया निलंबित

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है.

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आए

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को एक सीट मिली है. बीजेपी से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया जीते हैं. वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को जीत मिली.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेट: कांग्रेस ने जीती 3 सीट, बीजेपी ने एक

राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेट: कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत. रणदीप सुरजेवाला को मिले 43 वोट, मुकुल वासनिक को मिले 42 वोट, वासनिक के खाते का एक वोट हुआ रिजेक्ट. घनश्याम तिवाड़ी को मिले 43 वोट, प्रमोद तिवारी को मिले 41 वोट. कांग्रेस कैम्प में खुशी का माहौल. डॉ. सुभाष चंद्रा को मिले 30 वोट.

राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में देरी पर शिवसेना का बयान

राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में देरी पर शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग से अनुमति की आवश्यकता है, उसके बाद ही मतगणना शुरू होगी. 

कांग्रेस का भी प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली में भारत चुनाव आयोग के कार्यालय में पहुंचा है. 

राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में वोटों की गिनती रुकी

राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में वोटों की गिनती रुकी हुई है. भाजपा ने आज शाम हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि "मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए."

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर की ये मांग

केंद्रीय मंत्री एमए नकवी ने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनावों के संबंध में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग के साथ मुलाकात की. हमारी पार्टी ने विशिष्ट राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हमने मांग की है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बीजेपी पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप

कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यसभा चुनाव परिणामों में हार के डर से भाजपा ने हरियाणा में मतगणना को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी की आपत्तियों को खारिज कर दिया है, क्या भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है?

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा

राज्यसभा चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा है.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: हरियाणा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा द्वारा उठाई गई मांग को रद्द किया जाए और परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार ने की कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर "चुनाव नियम 1961 के आचरण में वोटों की गोपनीयता के उल्लंघन" के कारण कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की है. वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें यकीन है कि हम जीतेंगे. जिस तरह से वोटिंग हुई, हमें पूरा भरोसा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे. कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट खारिज कर दिए गए क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया. 

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ पूरा

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए दोपहर साढ़े 3 बजे तक 285 विधायकों ने मतदान किया. 288 विधायक हैं जिसमें शिवसेना MLA रमेश लटके का देहांत हो चुका है. वहीं नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं. यानि मतदान पूरा हो गया है.

राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया का बयान

राजस्थान बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमारे पास जीतने लायक वोट नहीं था. लेकिन उन लोगों को घुटने पर ला दिया.

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान हुआ पूरा

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है. सभी दो सौ विधायकों ने मतदान कर दिया है. क़रीब दो घंटे पहले ही वोटिंग पूरी हुई. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मतदान के बाद किया दावा कि 126+ वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़े है. डोटासरा ने कहा कि शोभा रानी के वोट का उन्हें नहीं पता लेकिन बीजेपी के पोलिंग एजेंट राजेंद्र राठौड़ ने शोभा रानी का मतपत्र छीनने की कोशिश की थी जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई. कैलाश मीणा बीजेपी विधायक के मत पत्र को खुद उन्होंने देखा है. उन्होंने कहा कि हमने कैलाश मीणा का वोट ख़ारिज करने की मांग की है.

एमवीए के तीन वोटों पर बीजेपी की आपत्ति

राज्यसभा चुनाव पर पार्टी नेता पीयूष गोयल के पोलिंग एजेंट बीजेपी के पराग अलावानी ने कहा है कि एमवीए के तीन वोटों- कांग्रेस की यशोमती ठाकुर, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड और शिवसेना के सुहास कांडे पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी ने रिटर्निंग ऑफिसर से उनके वोटों को अमान्य रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आपत्ति इसलिए उठाई गई क्योंकि दो विधायकों ने अपने दलों के मतदान एजेंटों को अपना मतपत्र दिया जो नियमों का उल्लंघन है. वे अपने मतपत्र केवल अपने एजेंटों को दिखा सकते हैं और किसी को नहीं सौंप सकते.

हरियाणा में वोटिंग पूरी

राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा विधानसभा में वोटिंग पूरी हो चुकी है. 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाला है. वहीं 1 निर्दलीय विधायक अनुपस्थित रहे. कांग्रेस के पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन की जीत का दावा किया है.

महाराष्ट्र में 260 विधायकों ने डाला वोट

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 260 विधायकों ने वोट डाला है.

महाराष्ट्र में राज्यसभा वोटिंग को लेकर बीजेपी ने की शिकायत

महाराष्ट्र में राज्यसभा वोटिंग को लेकर बीजेपी ने शिकायत दी है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की रिटर्निंग अधिकारी से शिकायत की.

खारिज किया जाए शोभा रानी का मत

राजस्थान में बीजेपी की शोभा रानी की क्रॉस वोटिंग के मामले में बीजेपी ने आपत्ति दर्ज करवाई है कि शोभा रानी के मत पत्र को बीजेपी के पोलिंग एजेंट राजेंद्र राठौड़ ने अपने हाथ में ले लिया था, इसलिए उनका मत खारिज किया जाए.

मत खारिज करने की मांग

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट डालना था लेकिन गलती से घनश्याम तिवारी को उन्होंने अपना वोट दे दिया. वहीं बीजेपी के विधायक कैलाश मीणा ने वोटिंग के बाद अपने एजेंट को वोट दिखाया. तभी कांग्रेस के एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उनका वोट उन्हें दिख जाने का दावा किया. कैलाश मीणा का मत खारिज करने की मांग उठाई गई. अब सीसीटीवी और निर्वाचन आयोग की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी जाएगी. जिसके बाद फैसला होगा.

शोभा रानी कुशवाह ने की क्रॉस वोटिंग

सूत्रों का कहना है कि राजस्थान राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया है. राज्यसभा चुनाव के दौरान तीन वोटों की गफलत का मामला सामने आया है. बीजेपी की शोभा रानी कुशवाह के क्रॉस वोटिंग की है. बताया जा रहा है कि शोभा रानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया है. शोभा रानी के पति बीएल कुशवाह इस वक्त जेल में बंद है. 

नवाब मलिक को राज्यसभा के लिए मतदान की इजाजत नहीं

मुंबई सेशंस कोर्ट के जरिए दिए गए फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा है. नवाब मलिक को राज्यसभा के लिए मतदान की इजाजत नहीं मिली है. कोर्ट ने याचिका को नकार दिया है. वहीं कोर्ट ने अपनी याचिका को सुधारकर फिर से याचिका उचित बेंच के सामने रखने की इजाजत दी है, साथ ही याचिका में जमानत का मुद्दा हटाने को कहा. थोड़ी देर में नई याचिका पर फिर से सुनवाई होगी.

विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मतदान करने की मांगी अनुमति

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हालांकि कल विशेष पीएमएलए अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक की याचिका खारिज कर दी थी.

हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे: सचिन पायलट

हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे और सभा में हमारी पार्टी की आवाज बनेंगे. सभी विधायक और निर्दलीय भी हमारे साथ हैं. दिक्कत की कोई आशंका ही नहीं है. सारे विधायक एकजुट और मजबूत हैं. आज शाम तक पता चल जाएगा कि हमारे सारे विधायक जीतेंगे: कांग्रेस नेता सचिन पायलट

मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

अजय माकन जीत रहे हैं: दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हमारे प्रत्याशी अजय माकन जीत रहे हैं और हरियाणा विधानसभा में हमारी जितनी संख्याबल है उससे ज्यादा वोट उनके पक्ष में आज होगी, हमें ऐसा विश्वास है: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

मुझे यकीन है हमारे तीनों उम्मीदवार निर्वाचित होंगे: सीएन अश्वथ नारायण

महाराष्ट्र: अभी तक राज्यसभा चुनाव के लिए 50 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र: अभी तक राज्यसभा चुनाव के लिए 50 फीसदी मतदान हो चुका है. 143 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के 60 से ज्यादा और कांग्रेस के 20 विधायकों ने वोट डाला- सूत्र

स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंची BJP विधायक

मुझे पार्टी का आशीर्वाद है तो मुझे जरूर समर्थन मिलेगा: लहर सिंह

मैं चुनाव जीत रहा हूं: लहर सिंह

कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी लहर सिंह सिरोया ने कहा, 'मैं चुनाव जीत रहा हूं.'

मुस्लिम को आरक्षण देने की भी बात सरकार से हुई: इम्तियाज जलील

AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने सरकार को समर्थन इसलिए दिया क्योंकि हमारे दोनों विधायक के क्षेत्र में विकास हो. सरकार से कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर हम लोग को सरकार की तरफ से आश्वासन मिला. जिसके बाद हम लोगों ने सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. मुस्लिम को आरक्षण देने की भी बात सरकार से हुई है. यह हमारी शर्त है.

महा विकास अघाड़ी को संख्या और ताकत मिली है: असलम शेख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने डाला वोट

अशोक गहलोत ने डाला वोट

नवाब मलिक और अनिल देशमुख को रोका गया: संजय राउत

हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

हमारे पास पूरे आंकड़ें हैं: संजय राउत



अशोक गहलोत ने डाला वोट

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए पहला वोट सीएम अशोक गहलोत ने डाला है. इसके बाद बीएसपी से कांग्रेस में आए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डाला. राजेंद्र सिंह का दावा की कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत रहे हैं.

हमारे चार प्रत्याशी जीत रहे हैं: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव पर कहा है कि हमारे गठबंधन के चार प्रत्याशी जीत रहे हैं. 169 विधायकों का समर्थन हमारे पास है. नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोट देने का अधिकार है लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने दोनों को वोट देने से रोका है.

अशोक गहलोत विधानसभा पहुंचे

कर्नाटक: मतदान के लिए अपने अंतिम चरण के लिए तैयारी की गई

तीन सीट कांग्रेस जीतेगी: गोविंद सिंह डोटासरा

शिवसेना और NCP के बीच मतभेद!

राज्यसभा चुनाव में अब शिवसेना और NCP के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है. दरअसल, एनसीपी एक उम्मीदवार को कम से कम 44 या 45 वोट दिलाना चाहती है. हालांकि दूसरी तरफ शिवसेना चाहती है कि सिर्फ 42 वोट उम्मीदवार के पक्ष में हो क्योंकि 44 वोट मिलने पर शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार को जीतने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एनसीपी के इस रवैये से नाराज हैं.

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे

मतदान शुरू

राज्यसभा चुनाव के  लिए मतदान शुरू हो चुके हैं.

विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए मुंबई में विधानसभा पहुंचे

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी को अपना घर संभालना चाहिए. बीजेपी ने अनावश्यक प्रत्याशी उतार दिया है. बीजेपी को मुंह की खानी पडेगी.

अजय माकन हमारी ताकत से ज्यादा वोटों से जीतेंगे- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा कांग्रेस के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हमें विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन हमारी ताकत से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे महाराष्ट्र के विधायक

महा विकास अघाड़ी को मिला AIMIM का साथ






महाराष्ट्र में AIMIM के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. AIMIM महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है.






कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने दिखाया विक्ट्री साइन

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने विक्ट्री साइन दिखाई. प्रभारी विवेक बंसल ने कहा, "सभी हमारे साथ हैं, हमारे पास पूरे नंबर हैं". विवेक बंसल ने कहा, हमारे पास जरूरत से ज्यादा संख्या है. विश्नोई को लेकर बोले, पार्टी के आदमी है, उम्मीद है साथ रहेंगे.

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक विधानसभा पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच चुके हैं. अजित पवार,बालासाहब थोरात भी विधान सभा पहुंचे. 9 बजे से राज्यसभा के लिए वोटिंग शुरू होगी.

एनसीपी के दो विधायक अब तक पार्टी की बैठक में अनुपस्थित रहे हैं

खेड़ आलंदी से विधायक दिलीप मोहिते और पिंपरी-चिंचवड के विधायक अन्ना बनसोडे बैठक में अनुपस्थित रहने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिलीप मोहिते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराज है जबकि अन्ना बनसोडे की तबीयत खराब होने की वजह से बैठक में उपस्थित नहीं रह सकते हैं. एनसीपी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मतदान करने के लिए मुंबई दोपहर तक पहुंचेंगे.

फडणवीस ने भाजपा विधायकों से कहा- सुनिश्चित करें कि किसी गलती के कारण आपका वोट अमान्य नहीं हो

महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों के लिए होने वाले चुनाव की पूर्व संध्या पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को यहां अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. फडणवीस ने बैठक में विधायकों को सलाह दी कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी गलती के कारण उनका वोट अमान्य नहीं हो जाए. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक होटल में भाजपा विधायकों के साथ बैठक की. फडणवीस ने कहा, ‘‘आपको निर्देश दिया गया है कि राज्यसभा के लिए मतदान कैसे करें. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी गलती के कारण आपका वोट अमान्य न हो जाए.’’

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दौरान महाविकास अखाडी को वोट करेंगे ओवैसी की पार्टी के विधायक

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाडी के लिए असदुद्दीन पार्टी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक वोट करेंगे. एआईएमआईएम के महाराष्ट्र प्रसिडेंट इम्तियाज जलील ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी एआईएमआईएम ने राज्यसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाडी को वोट करने का फैसला किया है. हमारे महाराष्ट्र के दोनों विधायकों से कहा गया है कि वे कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के लिए वोट करें.





हरियाणा कांग्रेस के विधायक राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस से निकले

राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस के विधायक राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस से निकले. चंडीगढ़ के लिए हरियाणा कांग्रेस के विधायक रवाना हो चुके हैं. वोल्वो बस में सभी विधायक चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं.

राज्यसभा चुनाव हरियाणा: कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई को मनाने में पार्टी कामयाब हो गई है

कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप बिश्नोई को मनाने में पार्टी कामयाब हो गई है, राज्यसभा की वोटिंग के बाद आज शाम राहुल गांधी विश्नोई से मिल सकते हैं.  दीपेंदर हुड्डा के साथ कांग्रेस के 28 विधायकों की बस करीब 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी आवास पर सभी विधायकों के नाश्ते का कार्यक्रम है. इसके बाद सभी विधानसभा जाएंगे. अजय माकन और प्रभारी विवेक बंसल चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.  कांग्रेस के कुल 31 विधायक हैं और यदि सभी विधायकों ने एकजुट होकर पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया तो फिर अजय माकन की जीत तय है क्योंकि हरियाणा में जीतने के लिए 31 वोट ही चाहिए.

बैकग्राउंड

Rajya Sabha Elections 2022 Live: चार राज्यों की 16 सीटों पर 21 उम्मीदवारों की दावेदारी ने राज्य सभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. आज इन्हीं 21 प्रत्याशियों में 16 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके भाग्य का फैसला हो जाएगा. इनमें अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में कुल सीट 6 हैं, जबकि उम्मीदवार  7, वहां एक सीट पर पेच फंसा हुआ है.  वहीं राजस्थान में राज्य सभा की 4 सीटें खाली हैं, जिन पर पांच उम्मीदवार ने दावा ठोका है, यहां भी एक सीट पर मामला फंस गया है. हरियाणा में कमोबेश सूरत ऐसी ही है, दो सीट पर तीन उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. चौथा राज्य कर्नाटक है, जहां चुनाव होने हैं। यहां चार सीटों के लिए  6 उम्मीदवार मैदान में हैं.


यानी इन चार राज्यों में माननीयों के वोट बेहद अहम हैं, अगर उनका ईमान डोला तो नतीजे चौंकाने वाले आ सकते हैं. इसलिए इन सभी राज्यों में पार्टियां कोई रिस्क लेना नहीं चाहती हैं, नतीजा ये हुआ कि वोटिंग से पहले इन विधायकों को महंगे-महंगे आलीशान रिसॉर्ट में रखा गया.


हरियाणा के इन माननीयों पर सबकी निगाह टिकी हैं, इनमें एक का भी ईमान डगमगाया को समझिए कि अजय माकन का खेल बिगड़ जाएगा. शायद यही वजह रही कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के 28 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 'मेफेयर लेक रिसॉर्ट' में पॉलिटिकल हॉलीडे एंजॉय करते रहें. 2 जून को कांग्रेस के विधायक रिसॉर्ट पहुंचे थे और अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चंडीगढ़ के लिए रायपुर से रवाना हुए.


जबकि बीजेपी ने हरियाणा के 47 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. ये MLA 'ऑबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट चंडीगढ़' में आनंद उठाते रहें. 8 जून से हरियाणा के बीजेपी विधायकों को रिसॉर्ट लाया गया था. रायपुर में हरियाणा के विधायकों की मेहमाननवाजी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है कि उनके विधायक एकजुट हैं.  लेकिन ये 'टूर पॉलिटिक्स' के अलावा अंक गणित कुछ और ही बयां कर रहा है.


BJP ने कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जिनका जीतना तय है. कांग्रेस की तरफ से अजय माकन मैदान में हैं, लेकिन इनका जीतना तय नहीं. क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उद्योपति कार्तिकेय शर्मा मैदान दांव आज मा रहे हैं.  हरियाणा से राज्य सभा चुनाव कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से ही माकन की नींव हिल रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि  90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा से राज्यसभा जाने के लिए हर उम्मीदवार को 31 वोट चाहिए ही चाहिए.


बीजेपी के पास 40 है, मतलब उसका एक उम्मीदवार तो जीतेगा ही, 9 वोट फालतू हैं. कांग्रेस की मजबूरी ये है कि उसके विधायक 31 ही हैं, उसमें से भी एक कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं. जबकि JJP के 10 और अन्य 9 विधायक कार्तिकेय शर्मा के साथ हैं.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.