Rajya Sabha Retiring Members: 15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सभी 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहा है. 21 जून से 1 अगस्त के बीच 57 राज्यसभा सांसदों (Rajya Sabha MP) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिन अहम नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), पीयूष गोयल (Piyush Goyal) शामिल हैं.


इसके अलावा कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कपिल सिब्बल का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वहीं बीएसपी (BSP) के सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है. पंजाब से अकाली दल के एकमात्र राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भुंडर और कांग्रेस की अंबिका सोनी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. 


57 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा है खत्म


उत्तरप्रदेश से 11 राज्‍यसभा सांसद जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. इन सांसदों में बीजेपी के 5 सदस्य, समाजवादी पार्टी (SP) के 3 मेंबर जबकि बीएसपी (BSP) के 2 सदस्य और कांग्रेस के एक मेंबर हैं. बिहार से चुने गए 5 राज्‍यसभा सदस्य जुलाई महीने में रिटायर हो जाएंगे. जिनमें RJD की मीसा भारती (Misa Bharti), बीजेपी नेता सतीश चंद दुबे और गोपाल नारायण सिंह शामिल हैं. जबकि जेडीयू के राम चंद्र मिश्रा शामिल हैं. इसके अलावा एक और सीट शरद यादव के पास थी.


बीजेपी के बड़े चेहरे जिनका कार्यकाल हो रहा खत्म


.मुख्तार अब्बास नकवी (BJP)


.पीयूष गोयल (BJP)


.निर्मला सीतारमण (BJP)


.सुरेश प्रभु (BJP)


.रामविचार नेताम (BJP)


.एमजे अकबर (BJP)


.ओमप्रकाश माथुर (BJP)


.शिव प्रताप शुक्ला (BJP)


.जफर इस्लाम (BJP)
               
कांग्रेस के बड़े चेहरे जिनका कार्यकाल हो रहा खत्म
      
.पी चिदंबरम (Congress)


.जयराम रमेश (Congress)


.अंबिका सोनी (Congress)


.छाया वर्मा (Congress)


प्रदीप टमटा (Congress)


कुछ और बड़े चेहरे जो हो रहे हैं राज्यसभा से रिटायर


.प्रफुल्ल पटेल (NCP)


.मीसा भारती (RJD)


.बलविंदर सिंह भूंदड़ (अकाली)


.सतीश चंद्र मिश्र (BSP)


.राम चंद्र मिश्रा (JDU)


.सस्मित पात्रा (BJD)


.प्रसन्ना आचार्य (BJD)


.टीकेएस एलंगोवन (DMK)


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव, जानिए किस राज्य में कितनी सीटों के लिए होगी वोटिंग, कौन लेता है चुनाव में हिस्सा


PM Modi in Gujarat: राजकोट में बोले पीएम मोदी - पिछले 8 साल में नहीं झुकने दिया सिर, गरीबों के लिए खोला अन्न का भंडार