Rajya Sabha Election Result Karnataka: राज्यसभा चुनाव परिणाम में कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के लिए अच्छी खबर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस (Congress) को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं जेडीएस को निराशा हाथ लगी है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) और अभिनेता जग्गेश (Actor Jaggesh) अब कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद बन गए हैं. वहीं कांग्रेस राज्य से जयराम रमेश (Jairam Ramesh) को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने में कामयाब हो गई है.
4 सीटों के लिए हुआ मतदान
दरअसल कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज मतदान हुआ. चौथी सीट के नतीजों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी, जिस पर राज्य की तीनों प्रमुख पार्टियां किस्मत आजमा रही थीं, जबकि तीनों के पास ही जीत के लिए जरूरी मत नहीं थे.
चौथी सीट पर इनके बीच था मुकाबला
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मंसूर अली खान को मैदान में उतारा था. जनता दल (सेक्युलर) की ओर से कुपेंद्र रेड्डी उच्च सदन पहुंचने की दौड़ में शामिल थे. राज्य से उच्च सदन की चौथी सीट के लिए सीधा मुकाबला सिरोया, खान और रेड्डी के बीच माना जा रहा था. जदयू (सेक्युलर) ने बृहस्पतिवार रात को अपने विधायकों को एक होटल में ठहराया था. उसके कोलार से विधायक श्रीनिवास रेड्डी पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट देने की घोषणा कर चुके थे.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान से बड़ी खबर, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत