(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election Result: 2 राज्यों में परिणाम घोषित, महाराष्ट्र और हरियाणा में हो रही देरी
Rajya Sabha Election Result: देश में शुक्रवार को 16 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान एक-एक वोट को लेकर रोचक मुकाबला देखने को मिला.
Rajya Sabha Election 2022: देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए. राजस्थान (Rajasthan) और कर्नाटक (Karnataka) के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस (Congress) को 3 और बीजेपी (BJP) को एक सीट मिली है. वहीं कर्नाटक में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिली है. अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में वोटों की गिनती रुकी हुई है. इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इन सभी चारों प्रदेशों में एक-एक वोट को लेकर संघर्ष हुआ. राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव हुआ. तो वहीं हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों को लिए चुनाव हुआ. कर्नाटक में 4 सीटों के लिए चुनाव हुआ तो वहीं महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए वोटिंग हुई.
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को एक सीट मिली है. बीजेपी से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया जीते हैं. वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को जीत मिली है. इससे पहले कर्नाटक में, जनता दल (सेक्युलर) के विधायक के श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया "क्योंकि वह इस पार्टी से प्यार करते थे." जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने "खरीद-फरोख्त" का आरोप लगाया था. जेडीएस को चुनाव में निराशा हाथ लगी है.
राजस्थान में कांग्रेस ने जीती 3 सीट
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43 वोट मिले, मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले, वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले हैं. भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले हैं. जीतने के लिए 41 वोट की जरूरत थी. इस तरह राजस्थान में 3 सीट कांग्रेस ने जीती और एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.
महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती रुकी
अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में वोटों की गिनती रुकी हुई है. महाराष्ट्र में जहां छठी सीट के लिए कड़ा मुकाबला है, वहां छोटे दलों के 28 विधायक और निर्दलीय प्रमुख हैं. दो विधायकों नवाब मलिक और अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज होने से सत्तारूढ़ गठबंधन मुश्किल में है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा को "चुनाव नियमों के संचालन के प्रावधानों का उल्लंघन करने" के लिए वोट रद्द करने की मांग की. राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में देरी पर शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग से अनुमति की आवश्यकता है, उसके बाद ही मतगणना शुरू होगी.
भाजपा और कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंचे
वहीं हरियाणा (Haryana) में वोटों की गिनती रुकी हुई है. भाजपा ने आज शाम हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि "मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए." वहीं बीजेपी के बाद अब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली में भारत चुनाव आयोग के कार्यालय में पहुंचा. कांग्रेस हरियाणा में बचाव का खेल खेल रही है, जहां उसके एक विधायक के वोट को कथित तौर पर अवैध घोषित कर दिया गया था जबकि निर्दलीय विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा को वोट दिया. हरियाणा की दो सीटों में से एक पर भाजपा ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दो उम्मीदवारों के वोट अवैध घोषित किए जाएं. कृष्ण पंवार (Krishan Panwar), जिन्हें भाजपा (BJP) के अतिरिक्त विधायकों और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है, को जीतने के लिए केवल 4 और वोटों की आवश्यकता है. 30 वोटों की जरूरत के मुकाबले कांग्रेस (Congress) के पास 31 विधायक हैं. इसलिए कोई भी क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) माकन के लिए एक चुनौती होगी. फिलहाल हरियाणा में वोटों की गिनती रुकी हुई है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi Gujarat Visit: बेहद खास है ये तस्वीर, अपने स्कूल टीचर से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी
Indian Army: उत्तरी कमान के दौरे पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एलएसी का भी करेंगे दौरा