Rajya Sabha Election: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप (अल्यसंख्यक) जितना भी वोट दे दीजिए, लेकिन आपको ये लोग एक सीट नहीं दे सकते.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''यूपी के पीडीए के ए वोट दीजिए और दरी बिछाएं आप लोग, क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं है कि जिसको चार बार राज्यसभा भेजा जाए. करिए जवानी कुर्बान, लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगना भैय्या से.''
दरअसल, आए दिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कहते रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्यपसंख्यक) और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' हराएगा.
उत्तर प्रदेश से कितनी राज्यसभा की सीट खाली हो रही है?
दस सीट उत्तर प्रदेश से खाली हो रही है. इसमें यूपी से बीजेपी सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन की सीट खाली हो रही है.
ये भी पढ़ें- '2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बोले ओवैसी, बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में रहना अब मुमकिन नहीं