Pawan Khera on Rajya Sabha Election List: राज्यसभा ना भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करने के एक दिन बाद पवन खेड़ा ने कहा है कि हमारी महत्वाकांक्षा किसी पद पर आना नहीं है बल्कि कांग्रेस की विचारधारा के मुताबिक अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ना और जहरीली विचारधारा को हराना है.
सोनिया गांधी की प्रेरणा का हवाला देकर खेड़ा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पद को ठुकरा कर विचारधारा को मजबूत किया. हमें अपनी निजी महत्वाकांक्षा में अंधा नहीं होना है. दरअसल बीते रविवार को कांग्रेस (Congress) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रमोद तिवारी और अन्य को जगह दी गई है. वहीं लिस्ट से प्रमुख जी-23 नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को बाहर रखा गया. कांग्रेस ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) को भी सूची में शामिल नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द जाहिर किया है.
शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई- पवन खेड़ा
उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई.'' वहीं, अपने ही एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पवन खेड़ा ने लिखा, ''मुझे पहचान कांग्रेस ने दी है. मैं अपनी इस बात से सहमत भी हूं और इस पर अडिग भी हूं.'' खेड़ा ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया उसमें लिखा था, ''हम पार्टी के प्रवक्ता हों या कांग्रेस की सरकार में कानून मंत्री हों, हमारी पहचान कांग्रेस से बनी है. यह हम में से किसी को नहीं भूलना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: