Rajya Sabha Election: हरियाणा (Haryana) के विधायक (MLAs) आजकल मौज में हैं. कांग्रेस के एमएलए जहां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मजे कर रहे हैं तो दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जेजेपी (JJP) के विधायक 7 स्टार रिजॉर्ट (7 Star Resort) में शाही सुख-सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं. विधायकों की इस आवोभगत की वजह राज्यसभा का चुनाव(Rajya Sabha Election 2022) है. हरियाणा में 10 जून को दो सीट पर चुनाव है.
चंडीगढ से सटे मोहाली के 7 स्टार रिजॉर्ट सुख विलाज में दो दिन से हरियाणा के नेताओं की गाड़ियों का आना बढ़ गया है. शिवालिक पहाड़ियों की गोद में बने सुखबीर बादल के इस आलीशान रिजॉर्ट में आजकल राज्यसभा चुनाव की रणनीति तय हो रही है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के 10 विधायक हैं और सभी की आजकल 7 स्टार मेहमानवाजी हो रही है. दूसरी पार्टियों की तरफ से कोई हरकत ना हो इसका जायजा लेने के लिए पार्टी चीफ दुष्यंत चौटाला का 7 स्टार रिजॉर्ट में आना-जाना लगा हुआ है.
विधानसभा के राज्यसभा में बीजेपी को जेजेपी की जरुरत
जेजेपी की सपोर्ट से हरियाणा में दूसरी बार बीजेपी की खट्टर सरकार सत्ता के सिंहासन तक पहुंची थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 40 सीट आई थी और कांग्रेस की 31. बीजेपी 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा में मैजिक फिगर का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. जेजेपी ने 10 सीट के साथ बीजेपी को समर्थन दिया तो खट्टर सीएम बन गए और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम. बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का खेल बिगाड़ना चाहती है लिहाजा राज्यसभा में भी बीजेपी को जननायक जनता पार्टी के सहयोग की दरकार है.
अजय माकन को राज्यसभा के लिए 30 वोट चाहिए. कांग्रेस के 31 विधायक हैं. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं होती या कोई विधायक जानबूझकर गैर हाजिर नहीं रहता तो अजय माकन के पास राज्यसभा जाने के लिए मुनासिब नंबर हैं. लेकिन कई बार पार्टी के विधायक वोट कास्ट करते हुए बैलेट पेपर पर जानबूझकर ऐसी हरकत कर देते हैं कि उनकी वोट रद्द होने की पूरी संभावना रहती है. विरोधी पार्टियों के इसी खेल से बचने के लिए विधायकों की 7 स्टार मिजाजपुर्सी हो रही है.
विधानसभा का गणित
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट हैं. इनमें बीजेपी के पास 40, कांग्रेस के पास 31, जेजेपी के पास 10 और अन्य के खाते में 09 सीटें हैं.
कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन के बीच मुकाबला
बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 40 में से 31 वोट आसानी से मिल जाएंगे. इसलिए उनका राज्यसभा जाने का रास्ता कोई रोक नहीं सकता. सियासी पैंतरेबाजी दूसरी सीट के लिए है जहां कांग्रेस के अजय माकन और जेसिका लाल मर्डर केस के दोषी मनु शर्मा के छोटे भाई कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला होगा.
कार्तिकेय को बीजेपी और जेजेपी का समर्थन है. पंवार के खाते में 31 सीट जाने के बाद बीजेपी के पास 9 बचेंगी, जेजेपी के जुड़ने यह संख्या हुई 19 और बाकी बचे 9 अन्य विधायकों में से 7 बीजेपी का खुश रखने के लिए कार्तिकेय के पक्ष में वोट कर सकते हैं. महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और अभय चौटाला का रुख अभी सियासी विसात से बाहर है.
वैलेट पेपर में गड़बड़ी बिगाड़ सकती है माकन का खेल
9 में 7 विधायकों का समर्थन लेकर भी कार्तिकेय को 26 वोट हासिल होंगे जबकि अजय माकन 30 वोट के साथ उन पर भारी रहेंगे. इसलिए असली खेल वैलेट पेपर में नुक्स का रहेगा. वैलेट पेपर में अगर गड़बड़ी हुई तो अजय माकन की राज्यसभा की डगर मुश्किल हो सकती है.
कांग्रेस ने दिखाई समझदारी
आज रात तक कांग्रेस (Congress) विधायक भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से चंडीगढ़ (Chandigarh) लौट आएंगे. हरियाणा के कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने अच्छा किया जो हरियाणा की बजाए राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा जाने का रास्ता चुना. अगर माकन वाले हालात सुरजेवाला के लिए होते तो हरियाणा कांग्रेस उनका राज्यसभा का सपना चूर कर सकती थी. शायद पार्टी हाईकमान ने भी इसी खतरे को भांपकर अजय माकन और सुरजेवाला में अदला-बदली की है.