नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों को अब और फुल प्रूफ बनाएगा चुनाव आयोग. ABP न्यूज़ को चुनाव आयोग के उच्च सूत्रों ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जिस तरह अनाधिकृत एजेंट को अपना वोट दिखाने पर 2 विधायकों के वोट निरस्त करने पड़े उससे आयोग ने सबक लिया है.


सूत्रों के मुताबिक अब राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में ऐसे पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे कि कोई भी विधायक केवल अधिकृत एजेंट के अलावा किसी और को अपना वोट नहीं दिखा सकेगा. मसलन एजेंट जहां बैठे होंगे वहां पहले तो सोफे की व्यव्स्था नहीं होगी, बल्कि बैठने के लिए कुर्सी और टेबल रखी जाएगी. इसके साथ ही एजेंट्स को कैबिन जैसी व्यवस्था में बिठाया जाएगा या दूसरे दलों के एजेंट्स से इतना दूर बिठाया जाएगा कि किसी अनाधिकृत एजेंट को वोट दिखाना बिल्कुल ही नामुमकिन हो जाए.


आयोग इस बारे में जल्दी ही फैसला करेगा, ताकि भविष्य में गुजरात जैसी स्थिति पैदा न हो.