Rajya Sabha Elections 2022: कर्नाटक में आज राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोट डाले गए. इस दौरान कोलार से जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा (Srinivasa Gowda) ने क्रॉस वोटिंग किया. उन्होंने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. वोट को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''हां मैंने कांग्रेस के पक्ष में वोट किए क्योंकि मुझे कांग्रेस से प्यार है.'' बता दें कि जद (सेक्युलर) ने बृहस्पतिवार रात को अपने विधायकों को एक होटल में ठहराया था.
बता दें कि कर्नाटक में चौथी सीट के नतीजों को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है. चार राज्यसभा सीटों के लिए जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें बीजेपी की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, निवर्तमान विपरिषद सदस्य लहर सिंह सिरोया और अभिनेता जग्गेश शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मंसूर अली खान को मैदान में उतारा है. जद(एस) की ओर से कुपेंद्र रेड्डी राज्यसभा पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं.
चौथी सीट को लेकर है मुकाबला
राज्य से उच्च सदन की चौथी सीट के लिए सीधा मुकाबला सिरोया, खान और रेड्डी के बीच माना जा रहा है. कर्नाटक में विधानसभा के सदस्यों की संख्या के हिसाब से एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 45 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा संख्याबल के हिसाब से बीजेपी दो सीटों और कांग्रेस एक सीट पर जीत सकती है. बीजेपी के पास अपने दम पर दो प्रत्याशियों (सीतारमण और जग्गेश) को जिताने के बाद अतिरिक्त 32 विधायक होंगे.
वहीं, जयराम रमेश को जिताने के लिए आवश्यक मतों के बाद कांग्रेस Congress) के पास 25 अतिरिक्त विधायकों का समर्थन है, जबकि जदएस (JDS) के पास 32 विधायक हैं, जो इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं है.