(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यसभा से 65 सदस्यों की होगी विदाई, UP के सबसे ज्यादा सांसद होंगे रिटायर, कई मंत्री भी कतार में
Rajya Sabha Elections 2024: इस साल फरवरी से जुलाई के बीच राज्यसभा के 65 सदस्य रिटायर होंगे. इनमें सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के हैं. इसके बाद कांग्रेस का नंबर है.
Rajya Sabha MPS To Retire: इस साल राज्यसभा के 68 सदस्य रिटायर होने हैं. इनमें में 3 सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि 65 सदस्यों को अभी और रिटायर होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह समेत इस साल रिटायर होने वाले सभी राज्यसभा सदस्यों को विदाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने इतने लंबे समय तक जिस तरह से इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
इस साल उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा राज्यसभा सांसद रिटायर होंगे. यहां से 10 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद बिहार और महाराष्ट्र के छह-छह सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा. वहीं, मध्य प्रदेश और बंगाल के भी पांच-पांच राज्यसभा सांसद अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
इसके अलावा कर्नाटक और गुजरात के चार-चार सांसदों का कार्यकाल भी इस साल पूरा हो रहा है. राज्यसभा 4 मनोनीत सदस्य भी इस साल रिटायर होंगे. आंध्र प्रदेश, ओडिशा , तेलंगाना और केरल के तीन-तीन सदस्यों की राज्यसभा से विदाई होगी, जबकि झारखंड और राजस्थान से दो-दो और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड से एक-एक राज्यसभा सांसद को रिटायर होना है.
कब रिटायर होंगे राज्यसभा सांसद?
इन 65 सदस्यों में से एक सदस्य 23 फरवरी को, 55 सदस्यों को 2-3 अप्रैल और 2 सदस्यों को मई में रिटायर होना है. इसके अलावा 1 से 13 जुलाई के बीच 7 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा.
सबसे ज्यादा बीजेपी के सांसद होंगे रिटायर
जिन सांसदों का कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है. उनमें से सबसे ज्यादा 32 बीजेपी के हैं. इसके बाद कांग्रेस के 11, टीएमसी के 4, बीआरएस के 3 सांसद शामिल हैं. इसके अलावा जेडीयू, बीजेडी और आरजेडी के दो-दो सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इनके अलावा एनसीपी, एसपी, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआरसीपी, एसडीएफ, सीपीआई, सीपीआईएण और केरल कांग्रेस के एक-एक सांसद इस साल अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
रिटायर होने वाले कुछ प्रमुख सदस्य
रिटायर होने वाले 65 सांसदों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, जया बच्चन, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रकाश जावड़ेकर और सुशील कुमार मोदी शामिल हैं.
रिटायर होने वाले केंद्रीय मंत्री
रिटायर होने वाले केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 'धनकुबेर' धीरज साहू को ED ने भेजा समन, ऑफिस-घर से मिले थे 350 करोड़