राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग ने बीजेपी को यूपी में दी राहत तो कर्नाटक में दिया बड़ा झटका
Rajya Sabha Polls: कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार (27 फरवरी) को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए वोटिंग की गई. चुनाव में BJP ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने के निर्देश दिए गए थे.
Karnataka Rajya Sabha Polls 2024: कर्नाटक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा जी. पाटिल ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि विधायक एसटी सोमशेखर ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) के लिए राज्य की 4 सीटों के लिए मंगलवार (27 फरवरी, 2024) को वोटिंग हुई.
बीजेपी के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा जी.पाटिल के हवाले से अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने की क्रॉस वोटिंग'
मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि बीजेपी एमएलए एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है. इस बात पर विचार किया जा रहा है कि इस मामले में क्या किया जा सकता है और किस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए.
चुनाव से पहले की थी विधायक ने इस तरह की टिप्पणी
वोटिंग से पहले बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर की ओर से एक अलग तरह की बयानबाजी भी की थी. इस दौरान उन्होंने टिप्पणी की थी कि मैं उन लोगों के पक्ष में वोटिंग करूंगा जो मुझे आश्वस्त करेंगे और साथ ही विश्वास दिलाएंगे कि वो मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र में पानी और अन्य दूसरे कार्यों के लिए फंड मुहैया कराएंगे.
'BJP-जद (एस) प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग के दिए गए थे निर्देश'
बीजेपी ने विधायक सोमशेखर के ऐसे निर्णय के बाद बड़ी कार्रवाई करने का दम दिखाया. इस बीच, बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) ने कहा कि कई बार इस तरह के मामले भी होते हैं, जबकि पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी-जद (एस) प्रत्याशियों के पक्ष में ही वोटिंग करने के साफ और स्पष्ट निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें: अमीर या गरीब... सरकार से मुफ्त में मिलने वाली चीजों से कौन उठा रहा ज्यादा फायदा? देखिए सर्वे