राज्यसभा चुनाव: PM मोदी की वजह से मिला इस नेता को मौका, समझें BJP ने क्यों जताया भरोसा
Rajya Sabha Elections 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
Rajya Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सुधांशु त्रिवेदी पर फिर से भरोसा जताया है. पार्टी की ओर से उन्हें उत्तर प्रदेश (यूपी) से राज्यसभा का टिकट दिया गया है. राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार (11 फरवरी, 2024) को आई बीजेपी की पहली लिस्ट में सुधांशु त्रिवेदी ही इकलौते ऐसे निवर्तमान सदस्य थे जिनका नाम भाजपा ने फिर नॉमिनेट किया. ऐसा बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी चाहते थे कि संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) के अधिकतर सीनियर सांसद ही लोकसभा चुनाव लड़े, यही वजह रही कि पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी के लिए यह अपवाद छोड़ा.
सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' के कॉलम 'डेल्ही कॉन्फिडेंशियल' में बताया गया कि सुधांशु त्रिवेदी को मौका दिए जाने की यह भी वजह हो सकती है कि जिस सीट उनका नाम नॉमिनेट किया गया, वह पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन (अगस्त, 2019 में) के बाद से खाली पड़ी थी. यही वजह रही कि उन्हें राज्यसभा में सिर्फ चार साल का कार्यकाल ही मिला.
अखबार ने सूत्रों के आधार पर सुधांशु त्रिवेदी को लेकर एक और संभावित कारण भी गिनाया गया. पार्टी नेताओं के हवाले से ऐसा कहा गया कि सुधांशु त्रिवेदी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और बीजेपी चाहती है कि वह सिर्फ चुनावी प्रचार तक सीमित न रहें बल्कि आम चुनाव के कैंपेन के दौरान पार्टी के मुखर चेहरा और आवाज भी बनें.
कौन हैं Sudhanshu Trivedi?
यूपी के लखनऊ में 20 अक्टूबर 1970 को जन्मे सुधांशु त्रिवेदी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. आगे उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की. वह अक्टूबर 2019 में यूपी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उनकी पहचान विश्लेषक, विचारक और राजनीतिक सलाहकार के तौर पर है. मौजूदा समय में वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के लिए वह जाने जाते हैं.