एक्सप्लोरर
Advertisement
पार्टी में फूट के बीच अहमद पटेल ने राज्यसभा के लिए गुजरात से भरा नामांकन
राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से दो बीजेपी के नेता स्मृति ईरानी और दिलीप भाई पंड्या सहित कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल आने वाली 18 अगस्त को खत्म हो रहा है.
गांधीनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से दो बीजेपी के नेता स्मृति ईरानी और दिलीप भाई पंड्या सहित कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल आने वाली 18 अगस्त को खत्म हो रहा है.
गुजरात की जगह मध्य प्रदेश से राज्यसभा जा सकती हैं स्मृति ईरानी
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं. अपने उम्मीदवार के नाम को पारित कराने के लिये कांग्रेस को इन विधायकों में से 47 का समर्थन हासिल करना जरूरी है. हालांकि, मुख्य विपक्षी पार्टी के पास एनसीपी के दो और जदयू के एक विधायक का समर्थन हासिल है.
बहरहाल, 17 जुलाई को सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में इसके विधायकों की तरफ से क्रॉस वोटिंग में एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करने से पार्टी थोड़ी चिंतित है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला के बीते सप्ताह अचानक जाने के बाद पार्टी बड़े उथल पुथल के दौर से गुजर रही है. 77 साल के दिग्गज नेता ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह विधायक बने हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने कांग्रेस नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि राज्यसभा चुनाव होने के बाद ही वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे.
अहमद पटेल गुजरात के भरूच जिले से आते हैं. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली तो अहमद पटेल उनके सलाहकार बन गए. इतना ही नहीं राजीव गांधी के निधन के बाद अहमद पटेल सोनिया गांधी के सलाहकार बन गए. वर्तमान में अहमद पटेल सोनिया के सबसे करीबी नेता माने जाते हैं. कहा जाता है कि सोनिया अपना हर फैसला अहमद पटेल से सलाह करके ही लेती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement