नई दिल्ली: अप्रैल महीने में राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही हैं और इसको भरने को लेकर 26 मार्च को जो चुनाव होना था अब वह नहीं होगा. चुनाव आयोग ने यह चुनाव कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए टाल दिया है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने एलान किया है कि देश भर में कोरोना के हालातों को देखते हुए राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले चुनाव को फिलहाल टाला जा रहा है और आगे का फैसला हालातों को देखते हुए लिया जाएगा.
55 सीटों पर होने का चुनाव लेकिन 37 सीटों पर निर्विरोध चुने गए सदस्य
फरवरी महीने में चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 55 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की थी लेकिन इन 55 सीटों में से 10 राज्यों की 37 राज्यसभा सीटों पर सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं. लिहाजा 26 मार्च को 7 राज्यों की 18 सीटों के लिए होना था राज्यसभा चुनाव जो फिलहाल चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए टाल दिया है.
अप्रैल महीने में जो सीटें राज्यसभा में खाली हो रही है उनमें सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र से थीं और उसके बाद तमिलनाडु, बंगाल और बिहार का नंबर आता हैं. हालांकि अब इनमें से 10 राज्यों की 37 सीटों पर चुनाव की जरूरत ही नहीं रही क्योंकि जो उम्मीदवार सामने आए थे वह निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
17 राज्यों की 55 सीटों पर आएंगे सदस्य
राज्यसभा की जो 55 सीटें अप्रैल महीने में खाली हो रही हैं उनमें 7 सीटें महाराष्ट्र से थीं तो 6 सीटें तमिलनाडु से. वही बंगाल और बिहार से भी 5-5 राज्यसभा उम्मीदवारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ओडिशा, आंध्र और गुजरात से 4-4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है तो आसाम, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 3-3 सीटों पर चुनाव होना था.
अप्रैल महीने में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड से भी 2-2 राज्यसभा सीटें खाली हो रही थीं तो इसके साथ ही मेघालय, मणिपुर और हिमाचल से 1-1 राज्यसभा सीट भरी जानी थी.
ये हैं वो नाम जिनका कार्यकाल हो रहा है पूरा
जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें कुछ प्रमुख है हुसैन दलवाई, रामदास अठावले, त्रिची शिवा, ऋतब्रत बनर्जी, केशव राव , कहकशा परवीन, आर के सिन्हा, रामनाथ ठाकुर, हरिबंश नारायण सिंह, सीपी ठाकुर, मोतीलाल वोरा, मधुसूदन मिस्त्री, कुमारी सैलजा, विप्लव ठाकुर, दिग्विजय सिंह, सत्यनारायण जटिया, और विजय गोयल समेत अन्य नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: आगरा में लोग नहीं कर रहे हैं लॉकडाउन का पालन, पुलिस थमा रही है हाथ में ये पोस्टर