यूपी सहित 10 राज्यों में राज्यसभा की 25 सीटों के लिए कल होगा चुनाव
कर्नाटक में चार सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और बीजेपी और जेडीएस का एक-एक उम्मीदवार हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एक एक उम्मीदवार उतारा है.
नई दिल्ली: अगले महीने दस राज्यों में खाली होने जा रही राज्यसभा की 58 में से 25 सीटों पर कल मतदान होगा. बची 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के की वजह से इनका 15 मार्च को ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. कल छह राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश की दस सीटें भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिए 37 विधायकों के मत की दरकार होती है.
राज्य विधानसभा में संख्या बल के आधार पर बीजेपी के आठ उम्मीदवारों का निर्वाचन तय है जबकि एक सीट एसपी को मिलेगी. शेष बची एक सीट को अपनी झोली में डालने के लिए एसपी और बीएसपी का बीजेपी से संयुक्त मुकाबला होगा. बीजेपी ने दस सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं.
एसपी ने अपनी मौजूदा राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को और बीएसपी ने भीमराव अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी उम्मीदवार को 47 विधायकों वाली एसपी के शेष 10 विधायकों का समर्थन देने की पार्टी नेतृत्व ने पहले ही घोषणा कर दी है. लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका के कारण बीएसपी प्रमुख मायावाती ने एसपी नेतृत्व से बीएसपी उम्मीदवार को वोट देने वाले दस विधायकों की सूची मांगी है.
एसपी के अलावा बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस और आरएलडी के विधायकों का भी समर्थन देने की घोषणा संबद्ध दलों द्वारा पहले ही की जा चुकी है. चुनावी दौड़ में बीजेपी के उम्मीदवारों में अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिंहाराव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं.
निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए उम्मीदवारों में केन्द्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर सहित सात मंत्री शामिल हैं. केरल से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी कल उपचुनाव होगा.
कर्नाटक में चार सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और बीजेपी और जेडीएस का एक-एक उम्मीदवार हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एक एक उम्मीदवार उतारा है. वहीं तेलंगाना की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.