नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के बड़े चेहरे और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया.सिंगापुर के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे काफी दिनों से बीमार थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. वे पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में थे.


यूपी की सियासत में करीब दो दशक का सफर


5 जुलाई 2016 को अमर सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता ली थी. उनका उत्तर प्रदेश की सियासत में तकरीबन दो दशकों का सफर रहा. एक दौर था जब वे समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे. उन्हें मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था. वे पार्टी के महासचिव भी बने. लेकिन समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव के हाथों में जाने के बाद उन्हें एसपी से किनारा करना पड़ा.


6 जनवरी 2010 को उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. एसपी से अलग होने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन करने लगे थे. 27 जनवरी 1956 को आजमगढ़ के राजपूत परिवार में उनका जन्म हुआ था.


आज ही बकरीद की दी थी बधाई


आज ही अमर सिंह ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘ईद उल-अज़हा की बधाई. आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं.’’


इन नेताओं ने जताया दुख


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमर सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है. सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ.’’





केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख पहुंचा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे. ॐ शांति.’’

वहीं बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘’ अमर सिंह जी का जाना बहुत दुखद. दोस्तों के दोस्त, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति.’’


विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुआ क्रेन हादसा, 11 की मौत, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने दिए कार्रवाई के आदेश