बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए प्रेरणा बने बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, क्रिकेटर युवराज भी हुए प्रभावित
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी खुद एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं बावजूद इसके वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. बीमारी से जूझ रहे लोगों को वे हौसला दे रहे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

नई दिल्ली: रिवर्स माइग्रेशन जैसे प्रोजेक्ट को लेकर देश भर में वाहवाही पा चुके राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. पिछले दो माह से गंभीर बीमारी से जूझ रहे अनिल बलूनी इस बार ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो बीमारी से टूट जाते हैं और हार मान लेते हैं. अनिल बलूनी की इस जिंदादिली से क्रिकेटर युवराज सिंह इस कदर प्रभावित हुए कि वे उनसे मिलने ही नहीं पहुंचे बल्कि उनकी इस बहादुरी की तारीफ की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
उत्तराखंड के रहने वाले अनिल बलूनी अपने सराहनीय सामाजिक कार्यों के चलते पूरे देश में जाने जाते हैं. पहाड़ों पर पलायन को रोकने के लिए किए गए उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि पूरे देश का ध्यान इस समस्या की तरफ गया. इन दिनों अनिल बलूनी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. डाक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया हुआ है. डाक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज जारी है. गंभीर बीमारी में जिस तरह से अनिल बलूनी ने हौसले का परिचय दिया है उससे उनका इलाज कर रहे डाक्टर भी हतप्रभ हैं. जिस तरह से वे बीमारी से लड़ रहे हैं वह लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.
मोदी सरकार खत्म करने वाली है संसद कैंटीन की सब्सिडी, फैसले का सभी दलों ने किया समर्थन
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह भी उनकी इस क्षमता से बेहद प्रभावित हैं. कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए युवराज भी किसी रोल मॉडल से कम नहीं है,जिस तरह से उन्होने कैंसर को मात दी है उससे वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उनके हौंसले की सराहना की जाती है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की बीमारी की जब युवराज को जानकारी हुई तो वे उनसे मिलने के लिए खुद को रोक नहीं सके.
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला- 5500 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार DND तक
Yes We Can, Yes We Will...defeat cancer! Wishing Shri @anil_baluni ji all the best as he bravely fights his ailment and gets ready to serve people with renewed vigour and resolve....Good Luck pic.twitter.com/jBO1mRKp3p
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) December 5, 2019
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकांउट पर अनिल बलूनी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अनिल बलूनी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि आप जल्द ही स्वस्थ होंगे और फिर से लोगों की सेवा कर सकेंगे. इस पोस्ट के आने के बाद दोनों के समर्थकों और प्रशंसकों ने बलूनी के अच्छे होने की दुआ की है.
कर्नाटक: 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग, क्या बच पाएगी येदियुरप्पा सरकार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

