Sudhanshu Trivedi On Sikh Genocide: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब पहुंचते बीजेपी हमलावर हो गई है. राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर निशाना साधा. अमित मालवीय ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का 'बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है' वाला बयान साझा कर राहुल गांधी से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने सिखों के नरसंहार को जायज ठहराने वाली इस टिप्पणी पर प्रायश्चित किया था.
इस मामले पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का ये बयान दुखद था. उन्होंने सिखों के नरसंहार की तुलना आक्रमणकारी नादिरशाह की सेना की ओर से किए गए नरसंहार से की. उन्होंने कहा कि 1739 में नादिरशाह की हुकूमत के साये में जो दिल्ली में कत्लेआम हुआ, उसके बाद अगर हुकूमत के साये में जो कत्लेआम हुआ वो 1984 में हुआ था. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अफसोस की बात है, उस नरसंहार का इस तरह से जस्टिफिकेशन किया गया.
आज तक नहीं मांगी कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने माफी- सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इसे न्यायोचित ठहराने की कोशिश की गई और आज तक कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रधानमंत्री ने इस बयान के लिए माफी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि इसका सीधा सा मतलब यही है कि ये आज भी कांग्रेस का आधिकारिक बयान है.
शून्य पर पहुंचती कांग्रेस में अहंकार- बीजेपी प्रवक्ता
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वनडे और टी20 के दौर से पहले टेस्ट मैच के दौरान जब कोई शून्य पर आउट होता था, तो कहते थे उसने चश्मा पहन लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दो बार लगातार शून्य पर आ चुकी है. इसके बावजूद मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सत्ता थी और बीजेपी हमेशा सहयोगी दल के तौर पर चुनाव लड़ी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बीजेपी 3 लोकसभा सीट और 20-22 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ती थी. जब हम पूरे गुजरात में लड़ेंगे, तब समझ में आएगा.
गुजरात में कांग्रेस की हार नहीं तबाही हुई- बीजेपी प्रवक्ता
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के साथ क्या हुआ है, वहां हार नहीं तबाही हुई है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस का अहंकार देखिए, कह रही है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को आईना दिखाया है. जिनको चार चुनावों में शून्य पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि ये तो वही बात है, आग लगे हमरी झोपड़िया में, हम गाएं मल्हार.
ये भी पढ़ें: