1. आरक्षण के मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर संसद में हंगामा हुआ. विपक्ष ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द पुनर्विचार याचिका लगाए. अगर पुनर्विचार याचिका पर राहत नहीं मिलती तो कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे. विपक्ष की मांग पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा में कहा कि सरकार एससी-एसटी और ओबीसी के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है. https://bit.ly/37gGi9I


2. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सड़क रोक कर बैठ जाने का किसी को हक नहीं है. हालांकि, कोर्ट ने सड़क से जाम हटाने को लेकर आज कोई आदेश पारित करने से मना कर दिया. अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. https://bit.ly/2w7hsMT उधर कोर्ट ने शाहीन बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन के दौरान चार महीने के बच्चे की मौत पर भी संज्ञान लिया. कोर्ट में इस बारे में केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. https://bit.ly/2Se30Lp


3. दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुए छेड़छाड़ मामले में हौजखास थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गार्गी कॉलेज की छात्राओं से अभद्र व्यवहार की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कॉलेज में छह फरवरी को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ लोग बिना आमंत्रण के घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. https://bit.ly/2uA9gEf


4. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नतीजों की बारी है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ें ये बता रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल 'हैट्रिक' लगाएंगे. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही है. दिल्ली में इस बार कुल 62.59 फीसदी वोटिंग हुई है. https://bit.ly/38qntCJ


5. *'जोकर' फिल्म के अभिनेता जोक्विन फीनिक्स को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पहली बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला. वहीं, इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ का बोलबाला रहा*, जहां फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट इंटरनेशल फीचर फिल्म सहित तमाम श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया. https://bit.ly/2uBaY8p


ABPResults: कैसे और कहां देख सकते हैं दिल्ली चुनाव के सबसे तेज नतीजे? https://bit.ly/2unrusN


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.