Chidambaram Attacks Central Government: संसद के उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में मंगलवार को पीएम मोदी के बयान के दौरान कांग्रेस सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए. उन्होंने कहा कि बजाय जवाब देने के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह बिना आंकड़े वाली एनडीए सरकार है. चिदंबरम ने कहा कि संसद के अंदर एक सवाल पूछा गया था कि आखिर कौन टुकड़े-टुकड़ें गैंग का सदस्य है? मंत्री की तरफ से जवाब दिया गया कि कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.
पी. चिदंबरम ने सरकार पर और हमला तेज करते हुए आगे कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग पर कोई आंकड़ा नहीं है, और न ही ऑक्सीजन से हुई मौतों को लेकर. इतना ही नहीं. गंगा नदी में लाशें बह रही थी, श्रमिक पैदल घर जा रहे थे, लेकिन कोई आंकड़ा नहीं है. यह बिना आंकडे वाली एनडीए सरकार है.
इधर, कांग्रेस के सदन से वॉकआउट करने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमें वॉकआउट करना पड़ा क्योंकि भाषण में अपने मुद्दे रखने की बजाए या राष्ट्रपति जी ने अपने भाषण में जो कहा उसे प्रस्तावित करने की बजाए वो(PM) सिर्फ कांग्रेस पर टीका-टिप्पणी करते गए. उन्होंने सिर्फ कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया.
उन्होंने कहा कि आगे क्या करने वाले हैं, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कुछ नहीं बोला. कांग्रेस के परिवारवाद, 70 साल और फलां-फलां कहा. हमारे प्रश्नों के उत्तर दीजिए. खड़गे ने कहा कि उत्तर देने के बजाए कांग्रेस को टारगेट किया गया. खड़गे ने कहा कि महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर में असफलता पर कुछ नहीं बोला. सब छोड़कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा गया.
ये भी पढ़ें: 'अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi