राज्यसभा उपचुनाव: बीजेडी के उम्मीदवारों और बीजेपी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किए
आम चुनावों में बीजेडी के अच्युत सामंत, प्रताप केसरी देव और सौम्य रंजन पटनायक ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.
भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के दो उम्मीदवारों और बीजेपी के एक उम्मीदवार ने राज्य से रिक्त राज्यसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल किये.
बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में अमर पटनायक और सस्मित पात्रा ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
मुख्यमंत्री ने बीजेडी के आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ता अमर पटनायक और प्रवक्ता सस्मित पात्रा को राज्यसभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेडी अध्यक्ष ने ओडिशा की तीसरी रिक्त सीट के लिए पूर्व नौकरशाह और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव का समर्थन किये जाने संबंधी पार्टी के फैसले की घोषणा की थी.
हाल में हुए आम चुनावों में बीजेडी के अच्युत सामंत, प्रताप केसरी देव और सौम्य रंजन पटनायक ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.
सामंत कंधमाल लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए है जबकि देव और पटनायक औल और खंडापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 जून है जबकि नामांकन पत्रों की जांच का काम 26 जून को होगा. यदि जरूरत पड़ी को मतदान पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे होगी.
यह भी पढ़ें-