छह राज्यों में राज्यसभा की 26 सीटों पर चुनाव आज, केरल की एक सीट पर भी उपचुनाव
राज्यसभा की 25 सीटों पर आज चुनाव होगा जहां सीटों के मुकाबले दावेदार ज्यादा हैं. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक होगी. जबकि मतगणना शाम 5 बजे से होगी.
नई दिल्ली: राज्यसभा की 58 सीटों के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में राज्यसभा की 25 सीटों पर आज चुनाव होगा जहां सीटों के मुकाबले दावेदार ज्यादा हैं. वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक होगी. जबकि मतगणना शाम 5 बजे से होगी. नतीजे देर शाम तक आ जाएंगे.
आपको बता दें कि 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से 33 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.
इसके साथ आज ही केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव भी होना हैं जहां जेडीयू के शरद यादव धड़े के लेफ्ट समर्थित उम्मीदवार एम पी वीरेंद्र कुमार को कांग्रेस के बाबू प्रसाद के खिलाफ उतारा गया है. वीरेंद्र कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के फैसले के खिलाफ विरोध जताने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दिया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव
यूपी में राज्यसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. इस सूूबे में राज्यसभा की हर सीट के लिये 37 विधायकों के वोट की जरुरत होती है. राज्य विधानसभा में संख्या बल के आधार पर बीजेपी के 8 उम्मीदवारों का निर्वाचन तय है जबकि एक सीट एसपी को मिलेगी. बाकी बची एक सीट को अपनी झोली में डालने के लिए एसपा और बीएसपी का बीजेपी से मुकाबला होगा. एक-एक वोट के लिए लड़ाई तेज़ हो चली है.
राज्यसभा चुनाव में नए उलटफेर के मुताबिक बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण आज वोट नहीं दे पाएंगे वहीं समाजवादी पार्टी के हरिओम भी आज वोट डालने नहीं जा पाएंगे. यानी मायावती के उम्मीदवार के दो वोट कम हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में सिर्फ 36 वोट बचेंगे जो जीत के लिए जरूरी 37 से एक कम है.
बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर के पक्ष में (बीएसपी के 18, एसपी के 8, कांग्रेस के 7, आरएलडी के 1) कुल 36 वोट मिलते दिख रहे है जोकि जीत के लिए जरूरी 37 से एक कम है. चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अरुण जेटली, अनिल जैन, जीवीएल नरसिंम्हाराव, गौरव श्रीवास्तव, अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, हरिनाथ यादव, अनिल अग्रवाल है. जबकि एसपी से जया बच्चन और बीएसपी से भीम राव अंबेडकर उम्मीदवार है.
पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर चुनाव
पश्चिम बंगाल में पांच राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी समेत छह प्रत्याशी मैदान में हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी ने सिंघवी को समर्थन देने का फैसला किया है. यहां पर राज्यसभा में पहुंचने के लिए एक उम्मीदवार को 37 विधायकों के वोटो की जरुरत है. इस गणित में टीएमसी अपने चार उम्मीदवार आसानी से भेज देगी और उनके पास 17 वोट बच जाएंगे.
यहां पांचवीं सीट के लिए लेफ्ट और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के बीच जंग होगी जिसमें सिंघवी को टीएमसी का समर्थन है. इसलिए सिंघवी की जीत तय मानी जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस के पास 30 वोट हैं और उसे ममता के 17 विधायक वोट करेंगे.
कर्नाटक की चार सीटों पर चुनाव
कर्नाटक की चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी और जेडीएस ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है. राज्यसभा सासंद बनने के लिए एक उम्मीदवार को 44 विधायकों की जरुरत है. इस लिहाज से बीजेपी अपना उम्मीदवार जिता लेगी लेकिन मामला जेडीएस और कांग्रेस मे फंस गया है.
कांग्रेस को अपना तीसरा उम्मीदवार जीताने के लिए 10 और वोटों की जरुरत है जबकि इतने ही वोट जेडीएस को अपना उम्मीदवार जीताने के लिए चाहिए.
तेलंगाना की तीन सीटों पर चुनाव
तेलंगाना में तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं और यहां चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. टीआरएस ने यहां तीन और कांग्रेस ने एक उम्मीदवार को खड़ा किया है.
यहां टीडीपी और बीजेपी चुनाव से दूर रहेंगी. बीजेपी और टीडीपी के चुनाव से दूर रहने के फैसले के चलते टीआरएस के तीनों सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि उसकी सहयोगी एआईएमआईएम ने पार्टी का समर्थन करने की घोषणा की है.
झारखंड की दो सीटों पर चुनाव
झारखंड में भी दो सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से दो सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार हैं और एक उम्मीदवार कांग्रेस का है. बीजेपी ने समीर उरांव और प्रदीप कुमार सेंथालिया को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने धीरज साहू को खड़ा किया है.
छत्तीसगढ़ में एक सीट पर चुनाव
छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से एक-एक उम्मीदवार आमने-सामने है. बीजेपी के उम्मीदार सरोज पांडे हैं जबकि संख्याबल कम होने के बाद भी कांग्रेस ने लेखराम साहू को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस दावा कर रही है कि वो बीजेपी के विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहेगी जिसकी वजह से परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. राज्यसभा जाने के लिए किसी भी पार्टी को 45 वोट चाहिए. बीजेपी के पास कुल विधायकों को संख्या 49 है. जबकि कांग्रेस के 39 विधायक हैं. 1 निर्दलीय और एक बीएसपी का विधायक है. ऐसे में बीजेपी की राह आसान दिख रही है.