Rajya Sabha Polls in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी को 8 और समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलना तय है. विधानसभा में बीजेपी (BJP) गठबंधन के 273 और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के 125 विधायक हैं. राज्यसभा के लिए प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए आज से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे.
10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान
राज्यसभा चुनाव को लेकर एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 31 सांसद हैं. इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इस बार राज्य सभा नहीं जा पाएंगे.
यूपी में बीजेपी और SP को मिलेंगी कितनी सीटें?
सियासी कैलकुलेशन करने पर उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी को 8 और समाजवादी पार्टी (SP) को 3 सीटें मिलना तय माना जा रहा है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो और बीएसपी (BSP) का एक विधायक है. जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन बीजेपी को मिल सकता है. जबकि कांग्रेस (Congress) और बीएसपी (BSP) का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir: 1 जून से शुरू होगा राम मंदिर के गर्भ गृह का काम, जानिए भूमि पूजन से लेकर अब तक की स्थिति
चिंतन शिविर के बाद एक्शन में सोनिया गांधी: पोलिटिकल अफेयर्स कमिटी और 2024 टास्क फोर्स का एलान