राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही
Budget Session 2022: राज्यसभा में आज कांग्रेस और शिवसेना सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया. हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
Budget Session 2022: संसद का बजट सत्र आज गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलाया जाना था, हालांकि सत्र का समापन एक दिन पहले ही गुरुवार को कर दिया गया.
राज्यसभा में आज कांग्रेस और शिवसेना सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया. हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद में महंगाई का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. विपक्षी दलों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते कई बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. विपक्षी सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिया था.
पारंपरिक समापन संबोधन भी नहीं दे सकें सभापति
हंगामे के कारण सभापति एम वेंकैया नायडू अपना पारंपरिक समापन संबोधन भी नहीं दे सकें. आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद सभापति नायडू ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि आज बजट सत्र का आखिरी दिन है और वह कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से वह कोई भी नोटिस स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बजट सत्र को दो चरणों में बांटा गया था. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था. केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद 11 फरवरी को बजट सत्र समाप्त हुआ था. इसके बाद दोनों सदनों में बजट पत्र के परीक्षण के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई थी.
बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हुआ था
इसके बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हुआ था और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 8 अप्रैल तक चलाया जाना था, हालांकि हंगामे के बीच बजट सत्र एक दिन पहले ही संपन्न कर दिया गया.
सदन की बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं
वहीं, संसद के बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही भी आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र में 27 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही. सुबह निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "सत्र के दौरान सदन की बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं. इस दौरान 182 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए." उन्होंने बताया कि बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही 31 जनवरी को शुरू हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को केंद्रीय कक्ष में संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान: नेशनल असेंबली भंग करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बिलावल भुट्टो बोले- सच का रास्ता छोड़ चुके हैं इमरान खान
इमरान के कार्यकाल में उनकी पत्नी की दोस्त फराह की घोषित संपत्ति में हुई चार गुना बढ़ोतरी