नई दिल्ली: राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय हो गया है, नए चैनल का नाम संसद टीवी होगा. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए इसका सीईओ नियुक्त किया गया है. इस विलय के बारे में पिछले साल जून के महीने में सूचना दी गई थी जबकि सोमवार को राज्यसभा सचिवालय के कार्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई.


इस मर्जर को लेकर जारी एक अधिकारी ने कहा, ''लोकसभा टीवी पर लोकसभा की लाइव कार्यवाही दिखायी जाएगी और राज्यसभा टीवी पर उच्च सदन की कार्यवाही लाइव दिखायी जाएगी. संसद के संयुक्त सत्र और संसदीय कामकाज के अलावा दोनों चैनल सामान्य कंटेंट का प्रसारण कर सकते हैं. लोकसभा टीवी पर हिंदी में और राज्यसभा टीवी पर अंग्रेजी में प्रसारण किया जाएगा.''


बता दें कि दोनों चैलनों के विलय के लिए पिछले साल नवंबर में राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक पैनल का गठन किया था. इसी पैनल की सिफारिश पर दोनों चैनलों का विलय किया गया है.