नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए जब से आम आदमी पार्टी ने अपने तीनों उम्मीदवारों का एलान किया है तब से पार्टी के भीतर और बाहर घमासान छिड़ा हुआ है. अब अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है.


केजरीवाल से ये उम्मीद नहीं की थी- सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने आज सुबह ट्वीट किया है, ‘’हमने अपनी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से राज्यसभा चुनावों में जनशक्ति पर धनशक्ति के प्रभाव को देखा है. हालांकि आम जनता और सिद्धांत वाली पार्टी और सिद्धांतों और विश्वसनीयता के आदमी अरविंद केजरीवाल से ये उम्मीद नहीं की थी.’’



कुमार विश्वास के लिए खेद है- सिन्हा

इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘’संजय सिंह की राज्यसभा में उम्मीदवार का स्वागत करते हुए मुझे हमारे मित्र, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, बेहद सक्षम और सक्षम कुमार विश्वास के लिए खेद है.  बौद्धिक पत्रकार आशुतोष का नाम नहीं देखने पर आश्चर्यचकित हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’राज्य सभा में योग्यता और क्षमता के आधार पर स्थान मिलना चाहिए.’’




बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए कवि कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काट दिया है, जिसके बाद केजरीवाल को पार्टी के अंदर और बाहर दोनों ओर से विरोध के सुर सुनने को मिल रहे हैं. पहली बार राज्यसभा में एंट्री करने जा रही आप ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें-


बीजेपी का आरोप, AAP ने 100 करोड़ में बेचे राज्यसभा टिकट


मैं बिना किसी लाग लपेट के कह सकता हूं कि AAP अब भ्रष्टाचारी हो चुकी है- मयंक गांधी


अजय माकन का दावा- 28 दिसंबर से पहले ही तय हो गया था राज्यसभा के लिए सुशील गुप्ता का नाम


कभी केजरीवाल ने कहा था, 'मैं मारूंगा, लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा', अब सच साबित हुआ